facebookmetapixel
इन 5 शेयरों में आ सकती है 50% तक की तेजी, ब्रोकरेज की सलाह- खरीदेंRBI MPC Meet: क्या RBI देगा 25bps की कटौती? आपके लोन और EMI पर होगा सीधा असर, जानिए एक्सपर्ट्स की रायAequs IPO: 3 दिसंबर को ओपन रहा IPO, प्राइस बैंड ₹124; ग्रे मार्केट में ₹168 पर पहुंच भाव2026 में निफ्टी टच करेगा 29,300! ग्लोबल ब्रोकरेज ने जारी की टॉप-20 स्टॉक्स की मास्टर लिस्टGold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना भी हुआ सस्ता; चेक करें आज के दामApple का 8 राज्यों में फैला तगड़ा नेटवर्क, 40 सप्लायर हो गए तैयारMeesho IPO: ग्रे मार्केट में 42% पर पंहुचा प्रीमियम, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाAtal Pension Yojana: ये लोग पाएंगे हर महीने ₹5,000; जल्दी करें यह स्टेप्स फॉलोGPS तकनीक आखिर क्यों लड़खड़ा रही है और भारत जैसे बड़े देश इससे कैसे निपटेंगेअब WhatsApp चलाने के लिए एक्टिव सिम जरूरी..वरना हर 6 घंटे में हो सकता है ऑटो लॉगआउट!

2026 में निफ्टी टच करेगा 29,300! ग्लोबल ब्रोकरेज ने जारी की टॉप-20 स्टॉक्स की मास्टर लिस्ट

Nomura का मानना है कि 2026 के अंत तक निफ्टी 29,300 तक जा सकता है। शांत वैश्विक माहौल, मजबूत घरेलू निवेश और आर्थिक सुधार से बाज़ार को मिलेगी रफ्तार

Last Updated- December 02, 2025 | 11:19 AM IST
q2 results

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने कहा है कि इंडिया का शेयर बाजार 2026 में रफ्तार पकड़ सकता है। उनके हिसाब से निफ्टी 2026 के आखिर तक 29,300 तक पहुंच सकता है, जो अभी से लगभग 12% ज्यादा है। यह अंदाजा उन्होंने आने वाले सालों की कमाई को देखकर लगाया है। Nomura का कहना है कि अगर दुनिया में बड़ा जोखिम नहीं आता, तो भारतीय बाजार आने वाले समय में भी ठीक-ठाक रेट (20 से 22 गुना के दायरे में) पर चलता रहेगा। साल 2025 में दुनिया में टैरिफ का झगड़ा कम होने से बाजार में शांति आई थी, जिसने वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं को भी कम किया।

शांत वैश्विक माहौल और आर्थिक सुधार से मिलेगी मजबूती

Nomura के विशेषज्ञ सायन मुखर्जी का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार के अच्छे रहने के कई कारण हैं। दुनिया में तनाव कम हो रहा है, अर्थव्यवस्था भी स्टेबल है, और कंपनियों की कमाई और आर्थिक स्थिति में सुधार दिख रहा है। सरकार भी ऐसी नीतियां बना रही है जो देश में विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती हैं, जिससे बाजार का भरोसा और मजबूत होता है।

रिपोर्ट बताती है कि FY25 में भारत के लोगों ने शेयर बाजार में अच्छा पैसा लगाया। उनकी कुल बचत का लगभग 13% हिस्सा शेयरों में गया। साथ ही, कंपनियों ने शेयर बेचकर काफी पूंजी भी जुटाई, इसलिए विदेशी निवेशकों की जरूरत कम पड़ रही है। Nomura का मानना है कि 2026 में विदेशी निवेश बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन अगर दुनिया के बाजारों में तेजी कम हुई, तो भारत में विदेशी निवेश थोड़ा बढ़ सकता है।

कॉरपोरेट कमाई में सुधार, पर बाद के वर्षों में जोखिम संभव

FY26 यानी 2025–26 में कंपनियों की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। खासकर केमिकल, ऑयल-गैस, सीमेंट और मेटल जैसे सेक्टर अच्छी कमाई दिखा सकते हैं। पिछले एक साल में FY26 से FY28 तक की कमाई के अंदाजों में थोड़ी कमी जरूर की गई है, लेकिन Nomura का कहना है कि FY26 की कमाई पर कोई बड़ा खतरा नहीं है।

FY27 और FY28 में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं – जैसे अगर कंपनियां नए निवेश (कैपेक्स) ना बढ़ाएं या देश का व्यापार घाटा ज्यादा रहे। फिर भी रिपोर्ट का कहना है कि FY26 में घरेलू मांग और अर्थव्यवस्था की सुधार की वजह से कंपनियों की कमाई को अच्छा सहारा मिलेगा।

उच्च वैल्यूएशन में चयनात्मक निवेश की सलाह

Nomura ने निवेशकों को सलाह दी है कि अभी शेयरों के दाम काफी ऊंचे हैं, इसलिए निवेश करते समय सावधानी रखें और सोच-समझकर शेयर चुनें। कंपनी ने चेतावनी दी है कि ऐसे शेयरों से दूर रहें जो सिर्फ चर्चाओं या कहानियों की वजह से बहुत महंगे हो गए हैं, क्योंकि ऐसे शेयर अचानक तेजी से गिर भी सकते हैं।

इसके बजाय Nomura का कहना है कि उन सेक्टरों को चुनें जहां अभी उम्मीदें कम हैं, लेकिन आगे सुधार की अच्छी संभावना है – जैसे कमर्शियल वाहन, दवाइयों वाला सेक्टर (फार्मा), आईटी सर्विसेज और NBFCs। रिपोर्ट में यह भी सलाह दी गई है कि उन कंपनियों पर धीरे-धीरे दांव लगाएं जो माल का निर्यात करती हैं और हाल में कमजोर प्रदर्शन कर रही हैं, क्योंकि उनमें आगे सुधार हो सकता है।

सेक्टर आउटलुक और पसंदीदा शेयर

Nomura का कहना है कि कुछ सेक्टर आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसमें वित्तीय सेवाएं, दवा उद्योग (फार्मा), आईटी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, रियल एस्टेट, इंटरनेट कंपनियां, सीमेंट, टेलीकॉम और मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं। इन सेक्टरों को कंपनी ने पॉजिटिव माना है। वहीं ऑटो, ऑयल-गैस और मेटल सेक्टर को लेकर उन्होंने न तो बहुत अच्छा और न ही बहुत खराब, बल्कि न्यूट्रल रुख रखा है। इसके अलावा कंज्यूमर स्टेपल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर सेवाओं में निवेश करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Nomura ने 20 अच्छे शेयरों की एक लिस्ट भी जारी की है। इनमें ICICI Bank, Infosys, Bajaj Finance, Maruti Suzuki, Axis Bank, Titan, UltraTech Cement, GCPL, LG Electronics India, CG Power, Dr. Reddy’s Labs, Alembic Pharma, Dixon Technologies, Swiggy, Alkem Labs, M&M Financial Services, Sonata Software, ECL Finance, Aditya Birla Retail और MedPlus Health Services जैसे नाम शामिल हैं।

First Published - December 2, 2025 | 11:02 AM IST

संबंधित पोस्ट