शेयर बाजार

Vedanta Stock: वेदांत शेयर में दिख सकती है बड़ी रैली, ब्रोकरेज ने कहा – BUY करें, ₹601 अगला टारगेट

Metal Stock: तिमाही नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने मेटल स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 01, 2025 | 3:16 PM IST

Stock to buy: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (1 अगस्त) को कमजोरी देखी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ ऐलान के बाद चुनिंदा सेक्टर्स में बिकवाली हुई। बाजार में दबाव के बावजूद माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांत के शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए। वेदांत के शेयरों में यह एक्शन जून तिमाही के नतीजों के बाद आया। कंपनी का मुनाफ जून तिमाही में 12% (YoY) घटकर 3,185 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने मेटल स्टॉक Vedanta में खरीदारी की सलाह दी है।

Vedanta पर मोतीलाल का टारगेट प्राइस: ₹480| रेटिंग Neutral|

मोतीलाल ओसवाल ने वेदांत लिमिटेड पर अपनी ‘Neutral‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 480 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 13% का अपसाइड दे सकता है। वेदांत के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 425 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि वेदांत का पहली तिमाही (Q1FY26) का प्रदर्शन लगभग सभी सेगमेंट्स में अनुमान के अनुरूप रहा। कंपनी की कैपिटल एक्सपेंडिचर योजनाएं अच्छी प्रगति कर रही हैं। इससे आगे चलकर लागत में और भी बचत होने की संभावना है। मैनेजमेंट का लक्ष्य आगामी उत्पादन क्षमता के ज़रिए हाई वैल्यू एडिड पैकिंग (VAP) प्रोडक्ट्स तैयार कर आय में मजबूत वृद्धि बनाए रखना है।

ब्रोकरेज के अनुसार, वेदांता अपने कर्ज घटाने (deleveraging) की योजनाओं पर दृढ़ है। आगे बेहतर कैश फ्लो कंपनी के विस्तार और कर्ज-मुक्ति दोनों योजनाओं को समर्थन देगा।

Vedanta पर Nuvama का टारगेट प्राइस: ₹601| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांत पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर मैंटेन किया है। ब्रोकरेज ने मेटल स्टॉक पर 601 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 41% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।

नुवामा के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वेदांत के EBITDA में तिमाही आधार (QoQ) पर 10% से अधिक की वृद्धि होने की संभावना है। इसका कारण है एल्यूमिनियम की ऊंची कीमतें और लागत में कमी। वहीं, प्रमुख एल्यूमिनियम परियोजनाओं के भी दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। बिजनेस का डिमर्जर Q4FY26 तक पूरा हो सकता है।

Also Read | Suzlon Energy: सरकार के एक फैसले से रफ्तार पकड़ेगा शेयर! मोतीलाल ओसवाल की राय- खरीदें, ₹82 अगला टारगेट

Vedanta Stock History

वेदांत के शेयर अपने 52 वीक हाई से करीब 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे है। स्टॉक का 52 वीक का हाई 527 रुपये और 52 वीक का लो 362 रुपये है। एक महीने में शेयर में 9 फीसदी की गिरावट आई है। तीन और छह महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। एक साल में स्टॉक में करीब 5% की गिरावट आई है। जबकि दो साल में शेयर ने 54% और तीन साल में 67% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,66,993 करोड़ रुपये है।

Vedanta share: कैसे रहे Q1 नतीजे?

धातु एवं खनन कारोबार से जुड़ी कंपनी वेदांत लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तिमाही में रेवेन्यू बढ़ने से लाभ में वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4,433 करोड़ रुपये का नेट लाभ कमाया था।

तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 37,434 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 35,239 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में वेदांत का खर्च बढ़कर 32,756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 30,772 करोड़ रुपये था। वेदांत के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, पहली तिमाही का यह प्रदर्शन आने वाले समय के लिए एक मजबूत बुनियाद तैयार करता है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : August 1, 2025 | 3:16 PM IST