शेयर बाजार

Medi Assist की शेयर बाजार में शानदार एंट्री! NSE पर 10% प्रीमियम के साथ 460 रुपये पर लिस्ट

बेंगलुरु बेस्ड Medi Assist एक हेल्थ-टेक और इंश्योरटेक कंपनी है। यह एम्पलॉयर्स, रिटेल मेंबर्स और पब्लिक हेल्थ स्कीम्स पर फोकस करती है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 23, 2024 | 10:33 AM IST

Medi Assist listing price: बीमा कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज देने वाली कंपनी मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के शेयर आज बाजार में अच्छी बढ़त के साथ लिस्ट हो गए। NSE पर कंपनी का शेयर 418 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 10 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 460 रुपये पर लिस्ट हुआ।

वहीं, BSE पर मेडी असिस्ट का शेयर मूल्य 465 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो अपने प्राइस बैंड की तुलना में 11.24 प्रतिशत से ज्यादा है।

विश्लेषकों का क्या था अनुमान ?

विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि मेडी असिस्ट का शेयर मार्केट में 450 से 470 रुपये प्रति शेयर के बीच में लिस्ट हो सकता है।

कितना सब्सक्राइब हुआ था IPO ?

बता दें कि मेडी अस्सिट का आईपीओ तीसरे दिन या अंतिम दिन 16.25 गुना सब्सक्राइब किया गया था। मेडी असिस्ट के आईपीओ को रिटेल और Non-institutional investors (NII) दोनों से अच्छा रेस्पांस मिला था।

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज आईपीओ के रिटेल निवेशकों के हिस्से को 3.19 गुना, एनआईआई हिस्से को 14.85 गुना और क्यूआईबी हिस्से को 40.14 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज आईपीओ ने शुक्रवार, 12 जनवरी को 351.47 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 35 एंकर निवेशकों को 84,08,449 इक्विटी शेयर अलॉट किए गए।

यह भी पढ़ें: Megatherm Induction IPO: 25 जनवरी को खुलेगा IPO, प्राइस बैंड हुआ तय, जानें सभी डिटेल्स

कंपनी के आईपीओ के बारें में

कब खुला था मेडी असिस्ट हेल्थकेयर का आईपीओ?

साल 2024 का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ सब्स्क्रिप्शन के लिए 15 जनवरी, 2024 को खुल था और 17 जनवरी को बंद हो गया था।

कितना था प्राइस बैंड?

मेडी असिस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था।

ऑफर साइज

बेंगलुरु स्थित कंपनी 2,80,28,168 इक्विटी शेयरों के सार्वजनिक निर्गम के जरिये लोअर प्राइस बैंड पर 1,112.7 करोड़ रुपये और अपर प्राइस बैंड पर 1,171.6 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) इश्यू है और इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किये गए।

कंपनी का उद्देश्य?

मेडी असिस्ट का मुख्य उद्देश्य ओएफएस को पूरा करना और शेयर बाजारों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने के लाभों को प्राप्त करना है। कंपनी को उम्मीद है कि इस कदम से उसकी उपस्थिति और ब्रांड को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Sebi का एक्शन! IPO प्राइस बैंड बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वाले तीन मर्चेन्ट बैंकरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

क्या करती है कंपनी?

बेंगलुरु बेस्ड Medi Assist एक हेल्थ-टेक और इंश्योरटेक कंपनी है। यह एम्पलॉयर्स, रिटेल मेंबर्स और पब्लिक हेल्थ स्कीम्स पर फोकस करती है। एक्सिस कैपिटल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स मर्चेंट बैंकर हैं। बीएसई और एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग होगी।

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज अपनी तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां-, Medi Assist TPA, Medvantage TPA और Raksha TPA के माध्यम से बीमा कंपनियों को टीपीए सेवाएं प्रदान करती है।

First Published : January 23, 2024 | 10:33 AM IST