पूंजी बाजार नियामक ने देसी इक्विटी में निवेश करने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पारदर्शी मानकों में सुधार के लिए एक मुहिम शुरू की है। पिछले हफ्ते नियामक ने सेबी (एफपीआई) नियमन में संशोधन किया और इसके तहत विदेशी फंडों के लिए अहम सूचनाएं देने की खातिर महज सात कार्य दिवस की सख्त समयसारणी तय कर दी।
सेबी को एफपीआई से विशेष दस्तावेज हासिल करने की उस तरह की शक्तियां मिली हैं, जैसा वह चाहता है।
सूत्रों ने कहा, सेबी के अधिकारी सूचनाएं हासिल करने के लिए कस्टोडियन व एफपीआई के अन्य प्रतिनिधियों को सीधे फोन कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, पहले नियामक ईमेल के जरिए संदेश भेजता था। अब वह एफपीआई से सीधे बात कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी कर रहा प्रतिरोध का सामना
कमजोर शुरुआत के बाद बेंचमार्क निफ्टी-50 इंडेक्स ने वापसी की और पिछले हफ्ते 17,100 पर कारोबार की समाप्ति की। विश्लेषकों ने कहा कि इंडेक्स को 17,250 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा जबकि दूसरी ओर वह 16,900 के स्तर पर टिके रहने में कामयाब रहा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रुपक दे ने कहा, रोजाना के चार्ट पर रिकवरी कैंडल के बाद दोजी पैटर्न तेजी की वापसी का संभावना का संकेत देता है।
उच्चस्तर पर उसका तात्कालिक प्रतिरोध स्तर 17,250 है, जहां बाजार में मंदडि़ए वापसी की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि अगर तेजडि़ये निफ्टी को 17,250 से ऊपर ले जाते हैं तो इंडेक्स 17,500 से 17,600 की ओर जा सकता है। निचले स्तर पर उसका समर्थन स्तर 16,950 पर बरकरार है।
सिगरेट कंपनियों के शेयरों में रहेगी तेजी
तंबाकू विनिर्माता आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और वीएसटी इंडस्ट्रीज में 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से ही तेजी देखने को मिली है जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स करीब 3 फीसदी टूटा है।
सिगरेट पर हालांकि कर बढ़ाया गया, लेकिन यह उतना ज्यादा नहीं था जिसकी संभावना जताई जा रही थी। विश्लेषकों ने कहा कि ये शेयर बेहतर प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।
एक विश्लेषक ने कहा, सिगरेट उस तरह का उत्पाद बनता जा रहा है जहां कीमत बढ़ने पर उसकी आपूर्ति व मांग प्रभावित नहीं होती। इस क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां बेहतर स्थिति में हैं, खास तौर पर तब जबकि वैश्विक मंदी के डर से अन्य कंपनियां दबाव में हैं।
सिगरेट कंपनियों में आईटीसी विश्लेषकों के लिए सबसे पसंदीदा दांव है। इस कंपनी में संभावित तौर पर कारोबार अलग करने और सूचना प्रौद्योगिकी कारोबार की सूचीबद्धता इस शेयर को आगे ले जा सकते हैं।