शेयर बाजार

Market Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चाल

तीन महीने की निकासी के बाद अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 14,610 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 02, 2025 | 2:56 PM IST

Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों, व्यापक आर्थिक आंकड़ों की घोषणाओं और ग्लोबल रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। यह सप्ताह घटनाक्रमों से भरा रहने की उम्मीद है, जिसमें कई महत्वपूर्ण आंकड़े जारी होंगे और प्रमुख कंपनियां अपने तिमाही नतीजे भी जारी करेंगी। गुरु नानक जयंती ‘गुरुपर्व’ की छुट्टी के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। वृहद आर्थिक मोर्चे पर, एचएसबीसी विनिर्माण पीएमआई के अंतिम आंकड़ों के साथ-साथ एचएसबीसी सेवाओं और समग्र पीएमआई के आंकड़ों पर भी सबकी नजर रहेगी।

इन कंपनियों के Q2 रिजल्ट्स पर रहेंगी नजरें

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रसिडेंट – रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘आय के मोर्चे पर, कई प्रमुख इंडेक्स कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली हैं। इनमें भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, इंटरग्लोब एविएशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, ल्यूपिन, बजाज ऑटो और हिंडाल्को शामिल हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर, व्यापार करार से जुड़े घटनाक्रमों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुझानों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

Also Read: MCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरी

बाजार में लौटे विदेशी निवेशक

एक एक्सपर्ट ने बताया कि निवेशक विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। तीन महीने की निकासी के बाद अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 14,610 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। जुलाई से सितंबर तक FPIs ने क्रमशः ₹17,700 करोड़, ₹34,990 करोड़ और ₹23,885 करोड़ निकाल चुके थे। विशेषज्ञों के अनुसार, मजबूत कॉर्पोरेट कमाई, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की संभावनाओं ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर भी रहेंगी नजरें

ऑनलाइन ट्रेडिंग और संपदा प्रौद्योगिकी कंपनी एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार व्यस्त वृहद कैलेंडर से संकेत लेगा, जिसमें भारत और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के लिए एसएंडपी वैश्विक विनिर्माण और सेवा पीएमआई आंकड़ों की एक श्रृंखला वैश्विक वृद्धि गति के बारे में नई जानकारी प्रदान करेगी। इन आंकड़ों के अलावा डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की चाल निवेशकों की धारणा और क्षेत्रीय रुझानों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’

Also Read: GST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहक

पिछले सप्ताह निवेशकों ने की मुनाफावसूली

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 273.17 अंक या 0.32 फीसदी और एनएसई निफ्टी 73.05 अंक या 0.28 फीसदी गिरा। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजारों ने अक्टूबर के आखिरी सप्ताह का समापन मुनाफावसूली के साथ किया क्योंकि निवेशकों ने निरंतर तेजी के बाद कुछ दांव लगाए।’’ उन्होंने कहा कि आगे देखते हुए, बाजार अमेरिका के साथ विभिन्न देशों की व्यापार वार्ता और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर बारीकी से नजर रखेगा, जिसने अब तक मिश्रित परिणाम दिए हैं।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : November 2, 2025 | 2:51 PM IST