बाजार

MCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरी

MCap: रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 47,431.32 करोड़ रुपये बढ़कर 20,11,602.06 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 02, 2025 | 2:24 PM IST

MCap: बीते सप्ताह टॉप-10 में शामिल चार बड़ी कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 95,447 करोड़ रुपये बढ़ा, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ा लाभार्थी रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एलआईसी के शेयरों में तेजी रही, जबकि एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्य में गिरावट आई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 47,431.32 करोड़ रुपये बढ़कर 20,11,602.06 करोड़ रुपये हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 30,091.82 करोड़ रुपये का इजाफा कर 8,64,908.87 करोड़ रुपये का मूल्य छू लिया।

भारती एयरटेल का बाजार मूल्य 14,540.37 करोड़ रुपये बढ़कर 11,71,554.56 करोड़ रुपये और एलआईसी का 3,383.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,897.54 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्य 29,090.12 करोड़ रुपये घटकर 6,48,756.24 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्य 21,618.9 करोड़ रुपये घटकर 9,61,127.86 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 17,822.38 करोड़ रुपये घटकर 6,15,890 करोड़ रुपये रह गया।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्य 9,547.96 करोड़ रुपये घटकर 15,18,679.14 करोड़ रुपये और टीसीएस का 1,682.41 करोड़ रुपये घटकर 11,06,338.80 करोड़ रुपये हो गया।

इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान है।

First Published : November 2, 2025 | 2:24 PM IST