Maharatna PSU Stock: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (9 जून) को मजबूत देखने को मिली। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत से पहले ग्लोबल मार्केटस में तेजी देखी गई। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 0.5% की बड़ी कटौती और कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) घटाने के फैसले का भी बाजार पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। इसके चलते बैंकिंग शेयर आज चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।
मार्केट में मिलेजुले के संकेतों के बीच बाजार के जानकारों का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल और सही वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश फिलहाल बेहतर ऑप्शन है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने महारत्न पीएसयू स्टॉक महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने महानगर गैस लिमिटेड पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1760 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक 32% का अपसाइड दे सकता है। महानगर गैस के शेयर शुक्रवार को 1329 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, महानगर गैस का वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन आउटलुक मजबूत बना हुआ है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि हाल ही में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी और डी-पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से इस सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर स्टॉक के लिए निर्धारित उच्च लक्ष्य को समर्थन मिलेगा। रुपये में क्रमिक वृद्धि को भी एक सकारात्मक कारक के रूप में देखा जा रहा है जो भविष्य में गैस की लागत को कम करने में मदद करेगा।
Also Read: L&T को दिग्गज पावर कंपनी से मिला ₹2500 करोड़ तक का तगड़ा ऑर्डर, स्टॉक में दिखी तेज हलचल
इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी का बैटरी मैन्युफैक्चरिंग, एलएनजी और सीबीजी जैसे व्यवसायों में प्रवेश लंबी अवधि में कमाई को मजबूती देगा। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, यह स्टॉक वर्तमान में FY27 की EPS के आधार पर 11 गुना के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।
महानगर गैस का शेयर अपने हाई से 33% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,988.55 रुपये और 52 वीक्स लो 1,075 रुपये है। कंपनी का शेयर एक महीने में 2% से थोड़ा ज्यादा चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में 8.37% और छह महीने में 8.70% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। दो साल में शेयर ने 35% और तीन साल में 80.36% रिटर्न दिया है।
महानगर गैस का जनवरी-मार्च तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% बढ़कर 2039 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,719 करोड़ रुपये था। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 4.8% घटकर 252.19 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 264.99 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)