facebookmetapixel
Stock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पारREITs को बूस्ट देगा रियल एस्टेट सेक्टर, 2030 तक मार्केट ₹60,000-80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान2001 से 2025 तक सोना-चांदी कैसे बढ़े साथ-साथ, जानें आगे का आउटलुक और पूरी रिपोर्टDiwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्टMidwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्ड

Nifty-50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स का लॉट साइज हुआ आधा, विशेषज्ञों ने कहा- बढ़ेगा टर्नओवर

एक्सचेंज ने निफ्टी-50 के ज्यादातर लोकप्रिय कॉन्ट्रैक्ट का लॉट साइज पहले के 50 से घटाकर 25 कर दिया है।

Last Updated- April 02, 2024 | 10:19 PM IST
NSE deepfake video

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मंगलवार को लोकप्रिय निफ्टी-50 इंडेक्स, निफ्टी फाइनैंशियल सर्विसेज और निफ्टी मिडकैप इंडाइसेज के डेरिवेटिव अनुबंधों (derivatives contracts) के लॉट साइज में कटौती की घोषणा की। एक्सचेंज ने निफ्टी-50 के ज्यादातर लोकप्रिय अनुबंध का लॉट साइज पहले के 50 से घटाकर 25 कर दिया है।

एनएसई ने कहा कि ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध सभी अनुबंधों मसलन साप्ताहिक, मासिक, तिमाही और अर्धवार्षिक आधार पर एक्सपायर होने वाले का लॉट साइज 26 अप्रैल, 2024 से संशोधित हो जाएगा।

डेरिवेटिव सेगमेंट में लॉट साइज का मतलब शेयरों की तय संख्या से है, जो ट्रेडिंग वाले किसी अनुबंध के लिए होते हैं। उदाहरण के लिए अगर किसी का लॉट साइज 25 है तो अनुबंध की ट्रेडिंग इसके गुणक में ही होगी।

विशेषज्ञों ने कहा कि लॉट साइज में कटौती से टर्नओवर बढ़ेगा और खुदरा भागीदारी मजबूत होगी क्योंकि ट्रेडिंग के लिए इसे आधा कर दिया गया है। इससे निफ्टी के सौदे की कीमत 11.2 लाख रु. से घटकर 5.6 लाख रु. रह जाएगी। साथ ही मार्जिन जरूरत भी 1.28 लाख रु. से घटाकर 64 हजार की गई है।

निफ्टी फाइनेंशियल के लिए लॉट 40 की जगह 25 का होगा। निफ्टी मिडकैप सलेक्ट के लिए इसे 75 से 50 किया गया है। इन दोनों सूचकांकों के लिए संशोधित लॉट जुलाई 2024 एक्सपायरी होगा।

First Published - April 2, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट