कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत चढ़ गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) का निवेश दायरा बढ़कर 25 प्रतिशत पर पहुंचने के बाद इस शेयर में शानदार तेजी दर्ज की गई। विश्लेषकों का कहना है कि इस शेयर में विदेशी निवेश की संभावना बढ़ने से MSCI India सूचकांक में इस ऋणदाता के भारांक (weightage) में इजाफा होगा।
31 मार्च तक के शेयरधारिता पैटर्न से पता चलता है कि इस बैंक में FPI शेयरधारिता तिमाही आधार पर 147 आधार अंक तक घटकर 41.22 प्रतिशत रह गई। इससे 25 प्रतिशत से कुछ ज्यादा की एफपीआई हेडरूम (FPI headroom) का पता चलता है।
स्मार्टकर्मा में प्रकाशित पेरिस्कोप एनालिटिक्स के ब्रायन फ्रीटास का कहना है कि इससे MSCI India Index में कोटक महिंद्रा बैंक का भारांक 1.38 प्रतिशत से बढ़कर 2.68 प्रतिशत पर पहुंच सकता है।
Nuvama की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर कुछ समय से सुस्त बना हुआ था और MSCI में भारांक बढ़ने से इसमें धारणा मजबूत हो सकती है।
(डिस्क्लोजर: कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी है)