facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

पोर्टफोलियो में रख लें ये चुनिंदा स्टॉक्स, ब्रोकरेज की BUY रेटिंग; 1 साल में मिल सकता है 57 फीसदी तक रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छे फंडामेंटल वाले चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स को 1 साल के नज

Last Updated- December 24, 2024 | 11:16 AM IST
stocks to buy today
Stock Market

Sharekhan Stocks Pick: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इससे पहले, सोमवार के कारोबारी सेशन में बाजार बीते पांच दिन की गिरावट से रिकवरी करते हुए अच्छी तेजी के साथ सेटल हुए थे। आज सेंसेक्स (BSE Sensex) 167 अंक की बढ़त लेकर 78,707.37 पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 78,540 पर बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट हरे निशान में थे। जबकि, जापान का निक्केई 0.33 फीसदी फिसल गया। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को चढ़कर बंद हुए।

बाजार में जारी इस उठापटक के बीच निवेश के लिए चुनिंदा शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं। बाजारों के मौजूदा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने मंगलवार के अपने फंडामेंटल अपडेट में Tata Power, Tata Motors, Kirloskar Oil, TCI, BEL को चुना है। इन स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में शेयरधारकों को अगले एक साल में 57 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है।

इन 5 स्टॉक्स पर BUY की सलाह: देखें टारगेट्स

Tata Power

टाटा ग्रुप के पावर स्टॉक Tata Power पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह के साथ 540 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। सोमवार (23 दिसंबर) को स्टॉक का भाव 399 रुपये पर था। इस भाव से यह शेयर अगले एक साल में करीब 35 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Tata Motors

टाटा ग्रुप के ही दिग्गज स्टॉक Tata Motors पर 1099 रुपये का टारगेट है। खरीदारी की सलाह है। यह शेयर सोमवार को 722 रुपये पर सेटल हुआ ​था। इस तरह, मौजूदा लेवल से यह स्टॉक 52 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दिख सकता है।

Kirloskar Oil

Kirloskar Oil के लिए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ 1593 रुपये का टारगेट रखा है। सोमवार को इस शेयर का भाव 1014 रुपये था। मौजूदा भाव से स्टॉक में निवेशकों को 57 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

TCI

TCI पर खरीदारी की सलाह है। प्रति शेयर 1400 रुपये का टारगेट है। सोमवार को स्टॉक 1104 रुपये पर सेटल हुआ था। इस तरह करंट भाव से यह शेयर 27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

BEL

सरकारी डिफेंस स्टॉक BEL के लिए ब्रोकरेज ने 380 रुपये का टारगेट रखा है। खरीदारी की सलाह बरकरार है। बीते कारोबारी सेशन यह डिफेंस शेयर 294 पर बंद हुआ था। यहां से शेयर आगे करीब 29 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।

(डिस्क्लमेर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 24, 2024 | 11:16 AM IST

संबंधित पोस्ट