facebookmetapixel
वेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?IRCTC New Rule: रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग नियम, आधार लिंक नहीं तो इस समय नहीं कर सकेंगे बुकिंगQ3 अपडेट के बाद FMCG स्टॉक पर ब्रोकरेज पॉजिटिव, बोले – खरीद लें; ₹900 तक जाएगा भावPO Scheme: हर महीने गारंटीड कमाई, रिटायरमेंट बाद भी भर सकते हैं कार की EMIगोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसे

चुनावों की अनिश्चितता के बीच निवेशकों का भरोसा बरकरार

पिछले कुछ समय में शेयर बाजारों से मिले जोरदार रिटर्न ने और ज्यादा खुदरा निवेशकों को सीधे निवेश के लिए आकर्षित किया है।

Last Updated- June 14, 2024 | 11:34 PM IST
VA Tech Wabag

चुनावों की अनिश्चितता के बीच उतार-चढ़ाव में आई तेजी से खुदरा निवेशकों के विश्वास को कोई खास चोट नहीं पहुंची है। डीमैट खाते जोड़ने और इक्विटी म्युचुअल फंड (MF) निवेश के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

मई में निवेशकों ने कुल 36 लाख डीमैट खाते खोले जिससे इनकी कुल संख्या 15.8 करोड़ हो गई। सोमवार को जारी फंडों के आंकड़ों के अनुसार इक्विटी योजनाओं और एसआईपी निवेश में शुद्ध निवेश क्रमशः 34,697 करोड़ रुपये और 20,904 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है।

प्रत्यक्ष निवेश और फंड दोनों के जरिये खुदरा निवेश आया जिससे मई में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की 22,159 करोड़ रुपये की बिक्री का असर कम करने में मदद मिली। पिछले महीने अकेले म्युचुअल फंडों ने ही 46,666 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। डीमैट खातों में इजाफे से पता चलता है कि और ज्यादा परिवार सीधे इक्विटी निवेश का रुख कर रहे हैं। साल 2024 में अब तक 1.88 करोड़ नए खाते जोड़े गए हैं।

पिछले कुछ समय में शेयर बाजारों से मिले जोरदार रिटर्न ने और ज्यादा खुदरा निवेशकों को सीधे निवेश के लिए आकर्षित किया है। डिजिटाइजेशन के कारण खाते खोलने में आसानी और इक्विटी निवेश के बारे में बढ़ती जागरूकता से डीमैट खातों में उछाल आई है।

साल की शुरुआत से सेंसेक्स में अब तक लगभग छह प्रतिशत और निफ्टी -50 में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। व्यापक बाजार यानी निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक में 16-16 प्रतिशत की तेजी आई है।

टॉरस फाइनैंशियल मार्केट के मुख्य कार्य अधिकारी प्रकाश गगडानी ने कहा, ‘डीमैट खातों में यह इजाफा भारत की विकास गाथा में लोगों का विश्वास दर्शाता है। और सरकार की निरंतरता की वजह से आर्थिक विकास तथा कॉर्पोरेट आय बिना किसी बाधा के जारी रहेगी। हालांकि मई में अस्थिरता चरम पर रही। चुनावों के अंतिम चरण के दौरान ऐसा हुआ। अलबत्ता संपूर्ण धारणा सकारात्मक रही। फंडों के जरिये आने वाले घरेलू निवेश से शेयरों की कीमतें बढ़ रही हैं। खुदरा निवेशकों को अगले कुछ वर्षों में जोरदार रिटर्न का भरोसा है।’

व्यापक लाभ के अलावा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की अविरल धारा से डीमैट खाता संख्या को बढ़ावा मिला। मई में 9,606 करोड़ रुपये के पांच आईपीओ बाजार में आए। सितंबर 2023 के बाद से यह एक महीने में सबसे ज्यादा जुटाई गई रकम रही।

मौजूदा निवेशक आईपीओ आवंटन हासिल करने की अपनी संभावनाएं बढ़ाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर नए खाते खोलते हैं। नए रिकॉर्ड दर्ज करते हुए फंड उद्योग ने मई में नई उपलब्धि हासिल की। मई में फंडों ने भी नए कीर्तिमान स्थापित किए।

First Published - June 14, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट