facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

वाइन कंपनी के शेयरों की खुमार में डूबे निवेशक, 2 दिन में 30 फीसदी चढ़ गए भाव; ब्रोकरेज ने क्या दी राय?

भारत की एकमात्र लिस्टेड वाइन कंपनी Sula Vineyards के शेयरों में मजबूत बिजनेस ऑउटलुक और हैवी वॉल्यूम के कारण तेजी देखी गई।

Last Updated- January 08, 2024 | 9:53 PM IST
Sula Vineyards: Wine company recorded highest ever revenue in Q1FY25, shares also jumped Sula Vineyards: वाइन कंपनी ने Q1FY25 में दर्ज किया अबतक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू, शेयरों ने भी मार दी उछाल

भारत की सबसे बड़ी वाइन बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड का सुला विनयार्ड के शेयरों ने कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी आज रिकॉर्ड बनाते हुए दमदार उछाल मारी। BSE पर कंपनी के शेयर 19.51 फीसदी की तेजी से साथ 662.80 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा-डे के दौरान कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर दर्ज किया और 665.50 के लेवल पर पहुंच गया।

Sula Vineyards के शेयरों में क्यों आया उछाल?

भारत की एकमात्र लिस्टेड वाइन कंपनी सुला विनयार्ड के शेयरों में मजबूत बिजनेस ऑउटलुक और हैवी वॉल्यूम के कारण तेजी देखी गई। हालांकि कंपनी ने आज ही यह तेजी नहीं, दर्ज की है, बल्कि यह सिलसिला पिछले कई कारोबारी दिनों से चला आ रहा है। पिछले दो दिनों के भीतर कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। पिछले 11 कारोबारी दिनों में इसके शेयर 41 फीसदी चढ़े हैं।

इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसकी टॉरगेट प्राइस को 571 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 863 रुपये कर दिया है।

Sula Vineyards के शेयरों पर ब्रोकरेज की क्या राय?

CLSA के एनालिस्ट का मानना ​​है कि वाइन मार्केट में बेहतर मजबूती बनाए हुए है और ऐसे में यह मुनाफा पाने के लिए सुला सबसे अच्छी स्थिति में है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म ने FY24-26 का अनुमान 4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

इस बीच, 27 दिसंबर, 2023 को सुला ने कहा था कि उसके आइकॉनिक वाइन टूरिज्म बिजनेस ने लंबे क्रिसमस वीकेंड में विजिटर्स की संख्या, रेवेन्यू और स्वाद के नए रिकॉर्ड कायम किए हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट को दिसंबर तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में नेट रेवेन्यू में सालाना आधार पर (YoY) 9-10 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। जिसकी वजह एलीट और प्रीमियम सेगमेंट वाइन में कम उम्र के युवाओं की बढ़ोतरी और छुट्टियों का मौसम हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में मजबूत वृद्धि के कारण होगा।

उत्पाद मिश्रण में सुधार और ग्रेप वाइन की कीमतों में कोई महंगाई दर का असर नहीं होने के कारण विश्लेषकों का मॉडल 69.5% GM (सीजन के हिसाब से), सालाना आधार पर 135 bps ऊपर है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि EBITDA मार्जिन रेंज बाउंड (32-33 फीसदी बैंड) रहेगा।

First Published - January 8, 2024 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट