facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Infosys और CEO सलिल पारेख ने SEBI के साथ सुलझाया UPSI मामला; इनसाइडर ट्रेडिंग का था आरोप

मामला जुलाई 2020 में इंफोसिस और अमेरिकी ग्लोबल एसेट मैनेजर वैनगार्ड (Vanguard) के बीच साझेदारी की घोषणा से जुड़ा हुआ है।

Last Updated- June 27, 2024 | 11:42 AM IST
Infosys, CEO Parekh settles matter with Sebi on UPSI; Pay Rs 25 lakh Infosys और CEO सलिल पारेख ने SEBI के साथ सुलझाया UPSI मामला; इनसाइडर ट्रेडिंग का था आरोप

Infosys SEBI Settlement: सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सलिल पारेख ने सेबी (SEBI) के साथ कथित इनसाइडर ट्रेडिंग उल्लंघन से जुड़े मामले को 25 लाख रुपये का भुगतान करके सुलझा लिया है।

मामला जुलाई 2020 में इंफोसिस और अमेरिकी ग्लोबल एसेट मैनेजर वैनगार्ड (Vanguard) के बीच साझेदारी की घोषणा से जुड़ा हुआ है। इस समझौते के तहत, इंफोसिस वैनगार्ड को क्लाउड-बेस्ड रिकॉर्ड कीपिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी।

क्या है Infosys का इनसाइडर ट्रेडिंग वाला मामला

SEBI के नियमों के अनुसार, दो कंपनियों के बीच यह साझेदारी अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इंफॉर्मेशन (UPSI) के रूप में मानी जानी चाहिए थी, लेकिन सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर यानी इंफोसिस ने ऐसा नहीं किया।

जानकारी के हेरफेर या दुरुपयोग को रोकने के लिए सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग (Prohibition of Insider Trading/ PIT) नियमों पर रोक के तहत प्रमुख घोषणाओं और सौदों को UPSI कहा जाता है, जिससे स्टॉक की कीमतों पर काफी अहम असर पड़ सकता है।

SEBI की कार्रवाई:

मार्केट रेगुलेटर ने अगस्त 2023 में Infosys को कारण बताओ नोटिस (show-cause notice) जारी किया, जिसके बाद कंपनी ने सहमति के माध्यम से मामले को सुलझाने के लिए निपटान याचिका (consent settlement plea) दायर की। इस प्रक्रिया में कथित अपराधी बिना दोष स्वीकार किए या इनकार किए मामले को सुलझाने के लिए एक दंडात्मक राशि का भुगतान कर सकता है या बाजार प्रतिबंध का सामना कर सकता है या दोनों सजाएं काट सकता है।

इंफोसिस की निपटान याचिका को SEBI की उच्चाधिकार प्राप्त सलाहकार समिति (HPAC) ने मंजूरी दे दी थी।

Infosys का बयान:

इंफोसिस ने अपने अप्लीकेशन में कहा कि कंपनी के भीतर UPSI की पहचान करने के लिए अपनाई गई प्रैक्टिस को ऑडिट कमेटी और बोर्ड के सामने गाइडेंस और मंजूरी के लिए पेश किया गया है। इसे लिखित और स्वीकृत नीति (written and approved policy) में भी बदल दिया गया है।

कंपनी ने कहा, ‘इंफोसिस के सालाना रेवेन्यू की तुलना के लिए किसी भी सौदे के कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू को प्रति वर्ष औसत राजस्व में तोड़ने की प्रथा के बारे में ऑडिट कमेटी और इंफोसिस बोर्ड को भी सूचित किया गया है।’

Infosys शेयर प्राइस में बढ़त

बुधवार को सुबह 11:12 बजे इंफोसिस के शेयर 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,546 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - June 27, 2024 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट