शेयर बाजार

₹110 का रिकॉर्ड डिविडेंड! इस NBFC स्टॉक का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकार्ड डेट अगले हफ्ते

गुरुवार, 14 अगस्त को BSE पर कंपनी के शेयर 0.16 प्रतिशत के उछाल के साथ 6845.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। इससे पहले शेयर का बंद भाव 6834.40 रुपये था।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- August 15, 2025 | 5:30 PM IST

Dividend Stocks: NBFC कंपनी इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर दी है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 110 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 1100 प्रतिशत प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से होगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह डिविडेंड टैक्स कटौती के बाद शेयरधारकों को दिया जाएगा।

कंपनी ने 19 अगस्त, 2025 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तारीख तय की है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। इसके अलावा, कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) 29 अगस्त, 2025 को होगी, जिसमें इस डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी। अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो डिविडेंड की राशि को मंजूरी के 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों को भुगतान कर दिया जाएगा।

Also Read: Q1 रिजल्ट के बाद फूड सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड को लेकर क्या है अपडेट

शेयर की कीमत और बाजार मूल्य

गुरुवार, 14 अगस्त को BSE पर कंपनी के शेयर 0.16 प्रतिशत के उछाल के साथ 6845.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। इससे पहले शेयर का बंद भाव 6834.40 रुपये था। BSE की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 30 दिनों में इस शेयर में औसतन रोजाना 100 से कम यूनिक क्लाइंट्स या पैन धारकों ने कारोबार किया है। कंपनी का मौजूदा बाजार मूल्यांकन 1,147.12 करोड़ रुपये है, जो BSE के आंकड़ों पर आधारित है।

यह डिविडेंड कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है और शेयरधारकों के लिए एक आकर्षक रिटर्न का मौका देता है। निवेशकों की नजर अब 19 अगस्त की रिकॉर्ड तारीख और 29 अगस्त की AGM पर टिकी है, जहां इस डिविडेंड को अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

First Published : August 15, 2025 | 5:30 PM IST