शेयर बाजार

बाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़

कंपनी ने रक्षा मंत्रालय से कुल 107 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी। पहला ऑर्डर 75 करोड़ रुपये का है। वहीं, दूसरा ऑर्डर 32 करोड़ रुपये का है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- November 17, 2025 | 12:34 PM IST

Ideaforge Technology Share: ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर सोमवार को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिलने के चलते आई है।

आइडियाफोर्ज ने शुक्रवार शाम रक्षा मंत्रालय से कुल 107 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी। पहला ऑर्डर 75 करोड़ रुपये का है। इसमें कंपनी को AFDS/टैक्टिकल क्लास के ड्रोन (UAV) और उनके एक्सेसरीज की सप्लाई करनी होगी। इस ऑर्डर को 12 महीने के भीतर पूरा करना है। वहीं, दूसरा ऑर्डर 32 करोड़ रुपये का है, जो हाइब्रिड ड्रोन और एक्सेसरीज़ की सप्लाई के लिए है। इस ऑर्डर को छह महीने के भीतर पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें | ₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यू

कैसे रहे कंपनी के Q2 नतीजे ?

ड्रोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जहां कमजोरी का दौर जारी रहा। तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ी, जो तीन तिमाहियों बाद पहली सकारात्मक वृद्धि है। हालांकि, तिमाही आधार पर यानी पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी की इनकम 57 फीसदी घट गई।

कंपनी लगातार पांचवीं तिमाही घाटे में रही। हालांकि नुकसान पिछले तिमाही की तुलना में कम हुआ। तिमाही के अंत में कंपनी की ऑर्डर बुक 164 करोड़ रुपये पर रही। रक्षा क्षेत्र से आने वाली इनकम का योगदान घटकर 63 फीसदी रह गया। यह पिछले साल इसी अवधि में 86 फीसदी था। जबकि सिविल सेगमेंट का योगदान 14 फीसदी से बढ़कर 37 फीसदी तक पहुंच गया।

स्टॉक प्रदर्शन

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर साल 2023 में 93 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1,305.10 रुपये पर लिस्ट हुए थे। हालांकि, स्टॉक अपने लिस्टिंग प्राइस से 64 फीसदी नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स लो 301 रुपये और स्टॉक्स का 52 वीक्स हाई 660 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,219.57 करोड़ रुपये है।

First Published : November 17, 2025 | 12:13 PM IST