facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण किया

ICICI Prudential: मजबूत तिमाही के बावजूद टूटा शेयर, 10% की बड़ी गिरावट; आगे स्टॉक में क्या करें निवेशक?

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) पर BUY रेटिंग को बरकरार रखते हुए 780 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

Last Updated- January 22, 2025 | 1:47 PM IST
stocks to buy

ICICI Prudential Share Price: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के शेयर बुधवार (22 जनवरी) को 10% तक गिर गए। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.11 % चढ़कर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने शेयरों में यह गिरावट दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए थे। कंपनी का मुनाफा मजबूत रहा। हालांकि, मार्जिन के मोर्चे पर कमी को लेकर चिंता देखी जा रही है। इस बीच, तिमाही नतीजों को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ को बरकरार रखा है। ब्रोक्रेजीस ने स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए 23% तक अपसाइड रिटर्न के टारगेट दिए है।

ICICI Prudential: अपसाइड रिटर्न 23%

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) पर BUY रेटिंग को बरकरार रखते हुए 780 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस तरह मंगलवार (21 जनवरी) के बंद भाव से स्टॉक अगले 12 महीनों में 23% का अपसाइड दिखा सकता है। शेयर मंगलवार को 636 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी पिछली कुछ तिमाहियों में बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने में सफल रही है, जो प्रतिस्पर्धी दबाव ऊंचे रहने के बावजूद एक सकारात्मक बात है।

ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने भी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 735 दिया है। इस तरह शेयर अगले 12 महीनों में मंगलवार के बंद भाव की तुलना में 16% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी (HSBC) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर अपने टारगेट प्राइस को पहले के ₹825 से घटाकर ₹780 कर दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर “BUY” रेटिंग को बरकरार रखा है। इस तरह शेयर मंगलवार (21 जनवरी) के बंद भाव से लॉन्ग टर्म में 23% का अपसाइड दे सकता है।

एचएसबीसी ने कहा कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 15% से 17% के बीच वीएनबी वृद्धि प्रदान कर सकता है, लेकिन विकास के लिए लिंक्ड प्रोडक्ट्स पर अधिक निर्भरता स्टॉक के लिए एक प्रमुख वैल्यूएशन बना रहेगा।

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर अपनी रेटिंग को ‘equalweight’ पर बरकरार रखा है। इसके लिए ब्रोकरेज ने 695 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर मंगलवार के बंद भाव की तुलना में लगभग 10% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

मॉर्गन स्टेनली ने मार्जिन में कमी को देखते हुए वित्त वर्ष 2025-2027 के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर अपने वीएनबी अनुमान में 2% की कटौती की है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल शेयर हिस्ट्री

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर पिछले छह महीने से दबाव महसूस कर रहा है। पिछले एक महीने में शेयर का भाव 10% गिर चुका है। जबकि पिछले तीन माह के दौरान शेयर 19.05% टूटा है। हालांकि, शेयर ने एक साल में 20% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 795 रुपये जबकि 52 वीक लो 475 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 85,622 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के Q3 नतीजे?

भारत की आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का तीसरी तिमाही में मुनाफे 43 प्रतिशत बढ़ गया। नई पॉलिसी बिक्री से मिले हाई प्रीमियम के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए 326 करोड़ रुपये (लगभग 38 मिलियन डॉलर) का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 227 करोड़ रुपये था। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हो गई, जो एकल प्रीमियम या नई पॉलिसी बिक्री में 78 प्रतिशत की वृद्धि से प्रेरित थी।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि वीएनबी मार्जिन पिछले वर्ष के 26.7 प्रतिशत से घटकर 22.8 प्रतिशत रह गया, जिसका कारण बाजार या यूनिट-लिंक्ड बीमा योजनाओं (यूलिप) की अधिक हिस्सेदारी है, जिनका टर्म पॉलिसियों की तुलना में लाभ मार्जिन कम है। एपीई के अनुसार यूलिप का योगदान इसके समग्र उत्पाद मिश्रण में 50.8 प्रतिशत रहा, जो एक वर्ष पूर्व 43.1 प्रतिशत था।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 22, 2025 | 1:39 PM IST

संबंधित पोस्ट