Stock Market today: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में बड़ी गिरावट के साथ खुले। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 500 अंक गिरकर खुला जबकि निफ्टी 23,300 के नीचे फिसल गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कई देशों पर टैरिफ शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट आई। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। साथ ही डॉलर के मुकाबले में गिरावट ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार (3 फरवरी) को लगभग 500 अंक की गिरावट लेकर 77,063 पर खुला। कारोबार के दौरान यह लगभग एक हजार अंक की गिरावट लेकर 76,756 तक गिर गया था। दोपहर 12:45 बजे सेंसेक्स 517.52 अंक 0.67% गिरकर 76,988.44 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी खुलते ही 23 हजार के नीचे फिसल गया। दोपहर 12:45 बजे यह 203 अंक या 0.87% की गिरावट लेकर 23,279 पर कारोबार कर रहा था।
बता दें कि ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर भी 10 प्रतिशत शुल्क दाग दिया है। ये शुल्क मंगलवार से प्रभावी हो जाएंगे। ट्रंप के इन कदमों पर भारत की नजरें गड़ी हुई हैं।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजिस्ट डॉ वीके विजयकुमार ने कहा कि बेहतरीन बजट के बावजूद बाजार ट्रंप के टैरिफ और ‘टैरिफ के शुरुआती दौर’ के कारण बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता के दबाव में रहेगा। फिलहाल, भारत इससे प्रभावित नहीं है। इसलिए भारतीय बाजार पर असर कम होगा। लेकिन डॉलर इंडेक्स के 109.6 से ऊपर पहुंचने से एफआईआई की अधिक बिकवाली शुरू हो जाएगी। इससे बाजार दबाव में आ जाएगा।”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा, मेक्सिको और चीन पर शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद व्यापक व्यापार युद्ध (Trade War) की आशंकाओं के बीच भारतीय करेंसी में यह भारी गिरावट आई है। भारतीय रुपया सोमवार (3 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में 67 पैसे की गिरावट के साथ 87.29 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
पिछले ट्रेडिंग सेशन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2025 पेश करने के बाद बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए थे। सेंसेक्स 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 77,505.96 पर बंद हुआ। निफ्टी50 0.11 फीसदी गिरकर 23,482.15 पर बंद हुआ था।
बजट 2025 पर बाजार का रिएक्शन काफी हद तक न्यूट्रल रहा। इनकम टैक्स में राहत के बावजूद बाजार को कोई खास बढ़ावा नहीं मिला। इसके अलावा कस्टम ड्यूटी स्ट्रक्चर में कुछ रेशनलाइजेशन, टेलीकॉम और आईटी कंपोनेंट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती और वाहन आयात पर शुल्क में कटौती की गई हाउ। एग्री, ग्रामीण विकास और रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित अन्य उपायों को सकारात्मक रूप से देखा गया।
बजट 2025 पेश होने के बाद निवेशकों का फोकस दिसंबर तिमाही के नतीजों पर केंद्रित होगा। साथ ही जनवरी के लिए पीएमआई डेटा पर भी निवेशकों की नजर होगी। निवेशक अब एलेम्बिक फार्मा, पावर ग्रिड, डिवीज़ और ग्लैंड फार्मा जैसी कंपनियों के नतीजों पर फोकस रहे हैं। बाजार आज अनंत राज, आरती इंडस्ट्रीज और नियोजेन केमिकल्स समेत अन्य कंपनियों के नतीजों पर भी रिएक्शन देगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सप्ताहांत में कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद एशिआई बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले। ASX 200 0.75 प्रतिशत, निक्केई 2.22 प्रतिशत जबकि कोस्पी करीब 2.81 फीसदी गिर गया। लूनर न्यू ईयर की छुट्टी के चलते चीनी बाजार बंद रहे।
वही, शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 में 0.50 फीसदी की गिरावट आई जबकि डॉव जोन्स में 0.75 फीसदी की गिरावट आई। नैस्डैक 0.28 प्रतिशत गिरकर 19,627.44 पर बंद हुआ।