Representational Image
Hotel Stock: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर पोर्टफोलियो के लिए किसी मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर पर दांव लगाना चाहते हैं, तो आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दमदार बिजनेस स्ट्रैटजी और बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने आईटीसी होटल्स पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अच्छी ग्रोथ को लेकर तैयार नजर आ रही है।
ICICI सिक्युरिटीज ने ITC Hotels पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है। 250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो इसके होटल बिजनेस के लिए 27x Dec’27E EV/EBITDA और इसके श्रीलंका रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए 1x NAV पर आधारित है। यह मिडकैप होटल्स स्टॉक 200 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा लेवल से शेयर करीब 25 फीसदी का रिटर्न जेनरेट कर सकता है।
ITC Hotels में मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 204.60 पर कारोबार शुरू हुआ। बाजार की गिरावट में यह स्टॉक भी फिसलकर शुरुआती सेशन में ही 194 के निचले स्तर पर आ गया। सोमवार को शेयर 205.55 पर बंद हुआ था।
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि आईटीसी होटल्स अपनी ‘एसेट-राइट’ स्ट्रैटेजी के जरिए Sep’25 तक करीब 13,600 ऑपरेशनल कीज से 2030 तक 20,000 से ज्यादा ऑपरेशनल कीज तक अपना फुटप्रिंट बढ़ाने के लिए तैयार है। इसमें से करीब 5,500 कीज वाले 59 मैनेज्ड होटलों की एक मजबूत पाइपलाइन ग्रोथ को बढ़ाने में एक अहम रोल निभाएगी। इसके अलावा, FY20 से खुले होटलों को बढ़ाने के साथ-साथ ग्रीनफील्ड विस्तार और एक्टिव एसेट मैनेजमेंट भी ग्रोथ के और तरीके हैं।
ब्रोकरेज रिपोर्ट का कहना है कि, कंपनी के पास मार्च 2025 तक करीब 1700 करोड़ रुपये का मजबूत नेट कैश बैलेंस था। FY25–28E के दौरान 9% RevPAR (रेवेन्यू पर एवलेबले रूम) CAGR रहने का अनुमान है। इस दौरान मैनेजमेंट फीस 17% CAGR से बढ़ सकती है। वहीं, कंसॉलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू 12% CAGR और कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 15% CAGR रहने का अनुमान है। दूसरी ओर, कंपनी के लिए होटल ऑक्यूपेंसी/ARRs में कमी; और आने वाले होटल एसेट्स के एग्जिक्यूशन में देरी अहम रिस्क हो सकते हैं।
बता दें, ITCHL होटल और रिसॉर्ट्स के स्वामित्व, संचालन, प्रबंधन और फ्रेंचाइजिंग के बिजनेस में है। सितंबर 2025 तक, कंपनी भारत, श्रीलंका और नेपाल में 41% स्वामित्व वाले और 59% मैनेज्ड कीज के मिक्स के साथ 13,600 से ज्यादा कीज में 145 से अधिक होटलों का संचालन करती है। कंपनी का 2030 तक 20,000 से अधिक कीज में 220 ऑपरेशनल होटलों तक पहुंचने का लक्ष्य है, जिसमें 33% स्वामित्व वाले और 67% मैनेज्ड कीज का मिक्स होगा।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)