facebookmetapixel
Gold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?Budget 2026: क्या म्युचुअल फंड पर घटेगा टैक्स?Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?

HDFC Bank Q1 results: सोमवार को आएंगे बैंक के नतीजे, जानिए क्या है उम्मीद

HDFC Limited के साथ अपने मर्जर के बाद HDFC Bank का यह पहला वित्तीय परिणाम होगा

Last Updated- July 16, 2023 | 6:56 PM IST
HDFC Bank

HDFC Bank के मर्जर के बाद गठित इकाई अपने वित्त वर्ष 2024 के जून तिमाही के वित्तीय परिणाम सोमवार, 17 जुलाई को पेश करने को तैयार है।

HDFC Limited के साथ अपने मर्जर (1 जुलाई से प्रभावी) के बाद ऋणदाता का यह पहला वित्तीय परिणाम होगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज द्वारा समीक्षा की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमें व्यावसायिक वृद्धि लगातार मजबूत रहने का अनुमान है और इसे सभी सेगमेंटों में सुधार से मदद मिलेगी। मार्जिन मजबूत बने रहने की संभावना है, जबकि जमा की रफ्तार भी सु​र्खियों में रहेगी। विलय के बाद व्यावसायिक वृद्धि और आय की रफ्तार पर नजर रखे जाने की जरूरत होगी।’

अप्रैल से तीन महीने के दौरान HDFC Bank का शेयर BSE पर करीब 6 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि सेंसेक्स में 10 प्रतिशत तेजी आई। एसीई इक्विटी (ACE Equity ) के आंकड़े से पता चलता है कि इस बीच, बीएसई बैंकेक्स सूचकांक (bankex index) 13 प्रतिशत चढ़ा है।

यहां मर्जर के बाद HDFC Bank के पहले वित्तीय परिणाम को लेकर ब्रोकरों के अनुमान पेश किए जा रहे हैं:

Nomura

प्रमुख शुद्ध लाभ 11,220 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में दर्ज 12,047.5 करोड़ रुपये से 7 प्रतिशत कम है। सालाना आधार पर कर-बाद लाभ (PAT) मार्च तिमाही के 9,196 करोड़ रुपये की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ सकता है।

ब्रोकरेज को शुद्ध ब्याज आय (NII) तिमाही आधार पर 23,350 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 23,390 करोड़ रुपये पर अपरिवर्तित रहने का अनुमान है

ऋण लागत तिमाही आधार पर 0.7 प्रतिशत से बढ़कर 1 प्रतिशत हो सकती है, जबकि परिसंप​त्तियों पर प्रतिफल (RoA) 2 प्रतिशत से घटकर 1.8 प्रतिशत रह सकता है।

BNP Paribas

इस ब्रोकरेज ने पहली तिमाही में ऋणदाता का लाभ 12,476 करोड़ रुपये का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 36 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 4 प्रतिशत अ​धिक है।

NII भी सालाना आधार पर 23 प्रतिशत या तिमाही आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 23,930 करोड़ रुपये रह सकता है।

ICICI Securities

विश्लेषकों ने तिमाही आधार पर स्टैंडएलॉन शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत घटकर 10,955.3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है। उनके अनुसार, प्रावधान-पूर्व लाभ भी 1 प्रतिशत घटकर 18,399.6 करोड़ रुपये रह सकता है, जबकि एनआईआई तिमाही आधार पर सिर्फ 4 प्रतिशत बढ़कर 24,266.2 करोड़ रुपये रह सकती है

Kotak Institutional Equities

ब्रोकरेज को HDFC Bank का शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत घटने का अनुमान है। इसके अलावा, उसे बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंप​त्ति (GNPA) अनुपात तिमाही आधार पर बेहतर कर्ज वसूली की मदद से ​​स्थिर रहने की संभावना है

First Published - July 16, 2023 | 6:56 PM IST

संबंधित पोस्ट