प्रतीकात्मक तस्वीर
कुछ बैंकों के बचत जमा दरें घटाने के बाद मंगलवार को बैंकिंग शेयरों में तेजी आई। बैंक निफ्टी सूचकांक 2.7 फीसदी चढ़ा और तेजी के मामले में निफ्टी से आगे रहा। निफ्टी में 2.2 फीसदी की तेजी आई।
बैंक निफ्टी सूचकांक के सभी 12 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इंडसइंड बैंक (6.7 फीसदी तक) और ऐक्सिस बैंक (4.4 फीसदी) ने दमदार तेजी दर्ज की। सूचकांक में सर्वाधिक भारांक वाले एचडीएफसी बैंक में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।
एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक के बचत जमा दरें 25 आधार अंक तक घटाकर 2.75 फीसदी करने के बाद बैंकिंग शेयरों में तेजी दर्ज की गई। विश्लेषकों का मानना है कि कुछ और बैंक इस तरह का कदम उठाएंगे।
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘अल्पावधि से मध्यावधि में हमें मार्जिन में धीरे धीरे सुधार की उम्मीद है क्योंकि एचडीएफसी बैंक ऊंची लागत वाले पूर्ववर्ती एचडीएफसी के ऋणों को कम लागत वाले ऋणों के साथ-साथ कम लागत वाली जमाओं से तब्दील करेगा।’
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमारा मानना हैकि बचत जमा दर में कटौती से वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से मार्जिन में करीब 5 आधार अंक की मदद मिलेगी।’ ब्रोकरेज ने एचडीएफसी बैंक के लिए 2,300 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है। भारतीय रिजर्व बैंक के लगातार दूसरी बार रीपो दर में 25 आधार अंक की कटौती करने के बाद जमा दरों में कमी की गई है।