प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
प्राइवेट सेक्टर की शिपिंग कंपनी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड ने बीते गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को अपनी वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के रिजल्ट की घोषणा कर दी थी। कंपनी ने इसके साथ ही अपने शेयरधारकों के लिए 7.20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी तय की है। हालांकि, इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे और राजस्व में भारी गिरावट दर्ज की गई।
कंपनी का मुनाफा जून 2025 को समाप्त हुई तिमाही में 37.86 फीसदी गिरकर 504.50 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 811.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा, कंपनी का परिचालन राजस्व भी 20.34 फीसदी घटकर 1201.47 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1508.23 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 31 जुलाई 2025 को 13,764.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड की पात्रता तय करने के लिए 6 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड तारीख घोषित की है। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, इस तारीख को रजिस्टर्ड शेयरधारक डिविडेंड के हकदार होंगे। डिविडेंड का भुगतान 22 अगस्त 2025 से शुरू होगा। यह डिविडेंड 7.20 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने इससे पहले मई 2025 में भी एक अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, जबकि फरवरी 2025 में 8.10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। साल 2024 में कंपनी ने कुल 33.30 रुपये के चार डिविडेंड और 2023 में 35.40 रुपये के पांच डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
कंपनी के शेयर की अगर बात करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 930.60 रुपये पर बंद हुए। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,418.00 रुपये और न्यूनतम 797.25 रुपये रहा।