शेयर बाजार

साप्ताहिक नीलामी से पहले शॉर्ट कवरिंग से सरकारी बॉन्ड यील्ड नरम, 10 साल का बेंचमार्क 6.53% पर

डीलरों ने बताया कि दिन में 15 साल के सरकारी बॉन्ड 6.68 फीसदी 2040 में अच्छी खरीदारी देखी गई क्योंकि सरकारी बॉन्ड नीलामी के लिए तैयार है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 28, 2025 | 10:36 PM IST

पिछले चार कारोबारी सत्रों में बढ़त के बाद साप्ताहिक नीलामी से पहले शॉर्ट कवरिंग के कारण गुरुवार को सरकारी बॉन्ड के यील्ड में गिरावट आई। डीलरों ने बताया कि 10 साल के बेंचमार्क की यील्ड मंगलवार के 6.60 फीसदी के मुकाबले 6.53 फीसदी पर रही। गणेश चतुर्थी के कारण बुधवार को बॉन्ड बाजार बंद थे।

सरकार का इरादा शुक्रवार को 6.68 फीसदी पर 2040 और 6.90 फीसदी पर 2065 की 16-16 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी के जरिये 32,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

डीलरों ने बताया कि दिन में 15 साल के सरकारी बॉन्ड 6.68 फीसदी 2040 में अच्छी खरीदारी देखी गई क्योंकि सरकारी बॉन्ड नीलामी के लिए तैयार है। 10 साल और 15 साल के सरकारी बॉन्ड के बीच का अंतर पहले के 10 आधार अंकों से बढ़कर 50-55 आधार अंक हो गया है। इसके अलावा, सरकारी बॉन्ड और राज्य विकास ऋणों (एसडीएल) के बीच का अंतर भी पहले के 47 आधार अंकों से बढ़कर 80 आधार अंक हो गया है।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, बाजार में कोई फंडामेंटल संकेत नहीं हैं मगर यील्ड का स्तर खरीदारी के लिए आकर्षक है और तकनीकी स्तर भी अल्पावधि के लिए अच्छे नजर आ रहे हैं।

First Published : August 28, 2025 | 10:21 PM IST