facebookmetapixel
टाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहत

Stocks to Watch: Adani Enterprises से लेकर Zomato, Swiggy, Cement और Pharma stocks तक, आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

अबू धाबी स्थित IHC कैपिटल होल्डिंग ने खुले बाजार लेनदेन के जरिए अदाणी एंटरप्राइजेज के 84 लाख से अधिक शेयर ₹1,832 करोड़ में बेचे।

Last Updated- March 06, 2025 | 7:28 PM IST
KEC international share

Stocks to Watch: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रूख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (6) को बढ़त में खुल सकते हैं। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:40 बजे 20 अंक बढ़कर 22,461 पर था, जो सपाट से सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वहीं, प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की टैरिफ रियायतों, साथ ही एफआईआई और वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेतों पर प्रतिक्रिया कर सकते हैं।

इस बीच आज स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन;

Adani Enterprises: अबू धाबी स्थित IHC कैपिटल होल्डिंग ने खुले बाजार लेनदेन के जरिए अदाणी एंटरप्राइजेज के 84 लाख से अधिक शेयर ₹1,832 करोड़ में बेचे। बीएसई ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, विविध समूह ने 84.48 लाख शेयर बेचे, जो अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

Cement stocks: कई सैलून तक के कंसोलिडेशन और कीमतों में कमजोरी के बाद सीमेंट इंडस्ट्री अब स्थिर होती दिख रही है। देश में सीमेंट की एवरेज कीमतों में लगातार तीन महीनों से वृद्धि देखने को मिली है। फरवरी में सीमेंट की कीमतें ₹3 प्रति 50 किलोग्राम बैग बढ़कर ₹374 प्रति बैग हो गईं। दक्षिण को छोड़कर सभी क्षेत्रों में कीमतें बढ़ीं, जहां उनमें थोड़ी गिरावट आई।

Vedanta: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने वेदांता के डिमर्जर के संबंध में टीएसपीएल के ऋणदाता एसईपीसीओ द्वारा उठाई गई आपत्तियों के बाद तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) द्वारा दायर डिमर्जर योजना को खारिज कर दिया है। चीन स्थित एसईपीसीओ इलेक्ट्रिक पावर कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि टीएसपीएल ने जानबूझकर उनके ₹1,251 करोड़ के बकाया कर्ज को लेनदारों की सूची से बाहर कर दिया है।

Zomato, Swiggy: ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (एआईसीपीडीएफ) ने अनुचित मूल्य निर्धारण और बाजार एकाधिकार का आरोप लगाते हुए प्रमुख त्वरित-वाणिज्य प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (ज़ोमैटो), ज़ेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) में एक याचिका दायर की है।

Pharma stocks: इस चिंता के बीच कि अमेरिका भारत से दवा निर्यात पर पारस्परिक शुल्क लगा सकता है, स्थानीय फार्मा उद्योग ने सरकार से अमेरिका से दवा आयात पर शुल्क खत्म करने पर विचार करने का आग्रह किया है। विश्लेषकों का मानना ​​है कि यह कदम अमेरिका को जवाबी टैरिफ लगाने से रोकेगा।

Indian Railway Finance Corporation: सीएमडी और सीईओ मनोज कुमार दुबे के अनुसार, आईआरएफसी, जिसे हाल ही में नवरत्न का दर्जा दिया गया है, अब देश भर में मेट्रो परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगा। 2025-26 के केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए उधार लेने की कोई गुंजाइश नहीं होने के कारण, आईआरएफसी रेलवे-संरेखित परियोजनाओं के लिए अपना दायरा बढ़ा रहा है।

बड़ी खबर! PM Internship Scheme का हिस्सा बनना चाहती है चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की शीर्ष संस्था ICAI

बड़ी खबर! PM Internship Scheme का हिस्सा बनना चाहती है चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की शीर्ष संस्था ICAI

हर साल कैसे अरबपति बन रहे कुछ भारतीय, Knight Franks की Global Wealth report-2025 में हुआ बड़ा खुलासा

 

 

First Published - March 6, 2025 | 8:24 AM IST

संबंधित पोस्ट