facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

FPIs ने मई के दौरान बीएफएसआई और IT शेयरों में की बिकवाली

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को इस आम चुनाव में बहुमत मिलने को संभावना बढ़ रही है और नीतिगत निरंतरता पर इसका प्रभाव पड़ने की संभावना है।

Last Updated- May 20, 2024 | 9:55 PM IST
FPI Trend: Continuous selling by foreign investors stopped, buyers became buyers after two months, pumped Rs 15,446 crore into the market विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली का दौर थमा, दो महीने बाद बने खरीदार, बाजार में झोंके 15,446 करोड़ रुपये

इस महीने के पहले 15 दिनों के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की कुल बिकवाली में बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों की आधी से ज्यादा हिस्सेदारी रही है।

प्राइम इन्फोबेस के अनुसार 1 से 15 मई के बीच एफपीआई ने वित्तीय क्षेत्र के शेयरों (मुख्य रूप से बैंक शेयरों) से करीब 10,000 करोड़ रुपये निकाले जबकि आईटी शेयरों से उनकी निकासी 5,574 करोड़ रुपये रही।

पखवाड़े के दौरान एफपीआई (FPI) की कुल बिकवाली 25,278 करोड़ रुपये (3 अरब डॉलर) रही। निर्माण, तेल व गैस और एफएमसीजी अन्य क्षेत्र रहे, जहां एफपीआई ने खासी बिकवाली की।

विदेशी निवेशक निर्माण क्षेत्र के शेयरों में 3,811 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे, वहीं तेल व गैस और कंज्यूमेबल फ्यूल के शेयरों में 2,802 करोड़ रुपये और एफएमसीजी में 1,158 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। एफपीआई का बड़ा निवेश वित्तीय, तेल व गैस और आईटी शेयरों में ज्यादा रहा है। लिहाजा, एफपीआई की निकासी के दौरान इन शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यू आर भट्ट ने कहा कि भारत में बड़े सूचकांकों में वित्तीय सेवाओं व आईटी का सबसे ज्यादा भारांक रहा है और एफपीआई का निवेश भी इनमें काफी रहा है। आईटी विदेश पर आधारित कारोबार है और चूंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आम नरमी है। ऐसे में तकनीक क्षेत्र अभी के लिहाज से निश्चित ही निवेश वाला क्षेत्र नहीं रह गया है।

वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली पर भट्ट ने कहा कि बैंकिंग शेयरों ने पिछले कुछ वर्षो में खासी बढ़ोतरी दर्ज की है। साथ ही एफपीआई ने जिन बड़े बैंकिंग शेयरों की बिकवाली की है, वहां नेतृत्व और आउटलुक में बदलाव आया है। उनके अनुसार एफपीआई देखो और इंतजार करो की रणनीति अपना रहे हैं। उन्होंने शायद अपना भारांक घटाया है और बाहरी या बेहतर खबरों का इंतजार कर रहे हैं।

निर्माण क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली पर विश्लेषकों ने कहा कि इंजीनियरिंग, निर्माण और खरीद का बिलिंग चक्र चुनाव के दौर में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है। एफएमसीजी में मुनाफावसूली पर विशेषज्ञों की राय है कि विदेशी निवेशक बजट के बाद नई पोजीशन ले सकते हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में मांग सुधरने के संकेत हैं।

भट्ट ने कहा कि उनका जहां भी बड़ा निवेश है या उसमें मुनाफा कमाया है, चुनाव के दौरान वे वहां बिकवाली करना चाहते हैं और हाथ में रकम रखना चाहते हैं।

उपभोक्ता सेवा, पूंजीगत सामान और रियल्टी में विदेशी निवेशकों का निवेश सकारात्मक रहा। एफपीआई उपभोक्ता सेवा के शेयरों में 733 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे जबकि पूंजीगत सामान में 376 करोड़ रुपये के। एफपीआई ने 233 करोड़ रुपये के रियल्टी शेयरऔर 172 करोड़ रुपये के हेल्थकेयर शेयर खरीदे।

एफपीआई की यह बिकवाली फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कमी को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी के कारण हुई। चुनाव के कारण हो रहे उतारचढ़ाव और भारत से चीन को जा रहे निवेश (जहां शेयर आधे मूल्यांकन पर उपलब्ध है) का भी बिकवाली में योगदान रहा है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को इस आम चुनाव में बहुमत मिलने को संभावना बढ़ रही है और नीतिगत निरंतरता पर इसका प्रभाव पड़ने की संभावना है।

हालांकि महंगाई के अनुमान से नरम आंकड़ों से अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल कम हुआ है, जिससे जोखिम वाली परिसंपत्तियों को कुछ राहत मिल सकती है।
प्राइम इन्फोबेस ने एक नोट में कहा कि 15 मई तक वित्तीय सेवाओं में सबसे ज्यादा 28.28 फीसदी (30 अप्रैल को 29.13 फीसदी था) आवंटन था। इसके बाद तेल व गैस और कंज्यूमेबल फ्यूल में 8.95 फीसदी (पहले 9.13 फीसदी) और आईटी में 8.53 फीसदी (पहले 8.5 फीसदी) का आवंटन रहा।

First Published - May 20, 2024 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट