शेयर बाजार

अगस्त में अब तक FPI ने वित्तीय और IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली की, कुल ₹20,976 करोड़ की हुई निकासी

अगस्त के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने वित्तीय, आईटी और तेल-गैस सेक्टर से बड़ी बिकवाली की जबकि टेलीकॉम और ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश बढ़ाकर बाजार में संतुलन बनाने की कोशिश की।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- August 22, 2025 | 9:36 PM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त के पहले पखवाड़े में वित्तीय सेवाओं, सूचना प्रौद्योगिकी और तेल एवं गैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बिकवाली का दबाव बरकरार रखा। जुलाई के उत्तरार्ध में भारी बिकवाली के बाद अगस्त के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने वित्तीय सेवाओं से 13,471 करोड़ रुपये, सूचना प्रौद्योगिकी से 6,380 करोड़ रुपये और तेल एवं गैस शेयरों से 4,091 करोड़ रुपये की निकासी की। निकासी वाले अन्य उल्लेखनीय क्षेत्रों में बिजली (2,358 करोड़ रुपये) और स्वास्थ्य सेवा (2,095 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

कुल मिलाकर पिछले दो हफ्तों में एफपीआई 20,976 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। दूसरी ओर उन्होंने दूरसंचार (7,446 करोड़ रुपये), निर्माण सामग्री (1,690 करोड़ रुपये) और निर्माण (1,378 करोड़ रुपये) सेक्टर के शेयरों की खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई। पूंजीगत सामान (1,132 करोड़ रुपये) और धातु एवं खनन (606 करोड़ रुपये) में भी शुद्ध निवेश किया। 

हालिया बिकवाली के बावजूद वित्तीय सेवाएं और सूचना प्रौद्योगिकी एफपीआई के शीर्ष आवंटन बने हुए हैं। अगस्त के पहले पखवाड़े तक वित्तीय सेवाओं में एफपीआई का आवंटन 31.5 फीसदी रहा जो जुलाई के अंत में रहे 31.64 फीसदी से थोड़ा कम है। आईटी में आवंटन जुलाई के 7.38 फीसदी से घटकर अगस्त में 7.26 फीसदी रह गया। इसके विपरीत इसी अवधि में ऑटोमोबाइल सेक्टर में आवंटन में वृद्धि देखी गई जो 6.97 फीसदी से बढ़कर 7.2 प्रतिशत हो गया।     

First Published : August 22, 2025 | 9:36 PM IST