facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

FPI: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में अब तक की 28,200 करोड़ रुपये की निकासी, दो बड़ी वजह

आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में FPI ने डेट या बॉन्ड बाजार में 178 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Last Updated- May 19, 2024 | 1:24 PM IST
FPI Selling

आम चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता और चीन के बाजारों में आकर्षक मूल्यांकन के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मई में अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 28,200 करोड़ रुपये की निकासी की है।

मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि (India’s tax treaty with Mauritius) में बदलाव और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने की चिंता के बीच अप्रैल में FPI ने शेयरों से शुद्ध रूप से 8,700 करोड़ रुपये निकाले थे। इससे पहले FPI ने मार्च में शेयरों में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये डाले थे।

आगे चलकर चुनाव नतीजों के बाद FPI के इक्विटी प्रवाह में नाटकीय बदलाव देखने को मिल सकता है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार (Chief Investment Strategist of Geojit Financial Services) वी के विजयकुमार ने कहा कि राजनीतिक स्थिरता की स्थिति में भारतीय बाजार में भारी निवेश आएगा।

क्वॉन्टेस रिसर्च (Quantace Research) के स्मॉलकेस मैनेजर और संस्थापक कार्तिक जोनागडला ने कहा, लोकसभा चुनावों के बाद, भारत में एफपीआई का प्रवाह तीन प्रमुख कारकों के कारण मजबूत हो सकता है – अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित ढील, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव में सकारात्मक समाधान और MSCI Emerging Markets Index में भारत का बढ़ता वेटेज 2024 के मध्य तक 20 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने 17 मई तक शेयरों से शुद्ध रूप से 28,242 करोड़ रुपये निकाले हैं।

मोजोपीएमएस ( MojoPMS) के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील दमानिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में FPI की बिकवाली की मुख्य दो वजह हैं। पहली चुनावी नतीजों को लेकर अनिश्चितता है। FPI आमतौर पर अनिश्चितता की स्थिति में सुरक्षित तरीका अपनाते हैं।

इसके अलावा बाजार मूल्यांकन काफी ऊंचा है जिसकी वजह से एफपीआई बिकवाली कर रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में FPI ने ऋण या बॉन्ड बाजार में 178 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले FPI ने मार्च में बॉन्ड बाजार में 13,602 करोड़ रुपये, फरवरी में 22,419 करोड़ रुपये और जनवरी में 19,836 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

कुल मिलाकर इस साल अबतक FPI शेयरों से 26,000 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने बॉन्ड बाजार में 45,000 करोड़ रुपये डाले हैं।

First Published - May 19, 2024 | 1:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट