शेयर बाजार

कमजोर बाजार में हैवीवेट FMCG Stock में निवेश का मौका! ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह, कहा-20% तक आ सकता है उछाल

FMCG Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 14, 2025 | 1:48 PM IST

FMCG Stock To Buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (14 जुलाई) को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और Q1 नतीजों की कमजोर शुरुआत का बाजार की चाल पर असर पड़ा है। चुनिंदा स्टॉक्स में गिरावट की वजह से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है।

Hindustan Unilever: टारगेट प्राइस ₹3000| रेटिंग BUY| अपसाइड 20%|

मोतीलाल ओसवाल ने हिंदुस्तान यूनिलीवर पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक निवेशकों को 19 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर शुक्रवार को 2520 रुपये के भाव पर बंद हुए।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 17 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 3035 रुपये और 52 वीक्स लो 2,136 रुपये है। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिली है। इस दौरान यह 8% से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने और छह महीने में शेयर में करीब 6% की तेजी आई है। जबकि एक साल में स्टॉक 4 फीसदी और दो साल में करीब 6% गिरा है।

यह भी पढ़ें: Ola Electric Q1 Results: जून तिमाही में घाटा 23% बढ़कर ₹428 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी 50% की गिरावट

Hindustan Unilever: ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग?

ब्रोकरेज ने कहा कि हिंदुस्तान यूनिलीवर जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में मार्जिन के बजाय ग्रोथ पर फोकस किया है। कंपनी ने मार्केटिंग/प्रोमोशन बजट बढ़ाने के लिए अपने एबिटा मार्जिन गाइडेंस को 23-24% से बदलकर 22–23% कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हमारा अनुमान है कि लागत पर प्रभाव अग्रिम होगा और वॉल्यूम में वृद्धि धीरे-धीरे होगी।

ब्रोकरेज के अनुसार, एचयूएल की नई सीईओ प्रिया नायर ((HUL New Ceo)) भारतीय कंज्यूमर्स की अपनी समझ और कंपनी की एग्जीक्यूशन स्ट्रेटेजी के साथ बिक्री में वृद्धि का और अधिक लाभ उठा सकती हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published : July 14, 2025 | 1:48 PM IST