शेयर बाजार

ITC: हैवीवेट FMCG Stock में है ₹540 तक जाने का दम! Q1 के बाद ब्रोकरेज दे रहे BUY रेटिंग, टारगेट प्राइस भी बढ़ाया

FMCG Stock to buy: तिमाही नतीजों के बाद मजबूत ग्रोथ के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने एफएमसीजी स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 04, 2025 | 12:35 PM IST

FMCG Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (4 अगस्त) को मजबूती के साथ एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC) के शेयर तेजी के साथ खुले। जून तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में करीब 2 फीसदी तक की तेजी आई। जून तिमाही में एआइटीसी का मुनाफा (YoY) 4.9% बढ़कर 5,343 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही नतीजों के बाद मजबूत ग्रोथ के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने एफएमसीजी स्टॉक ITC में खरीदारी की सलाह दी है।

ITC पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹540| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आईटीसी लिमिटेड शेयर पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 540 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 32% का अपसाइड दिखा सकता है। आईटीसी के शेयर शुक्रवार को 410 रुपये पर बंद हुए।

नुवामा का आईटीसी को लेकर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में तेजी से सुधार और सभी क्षेत्रों में ब्रोडर ग्रोथ के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। इसी आधार पर ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26E) और 2026-27 (FY27E) के लिए रेवेन्यू अनुमान में क्रमशः 3 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। हालांकि, मार्जिन में कमी को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने FY26E और FY27E के लिए प्रति शेयर आय (EPS) के अनुमान में 2 प्रतिशत की कटौती की है।

ITC पर Antique Broking: टारगेट प्राइस ₹502| रेटिंग BUY|

एंटिक ब्रोकिंग ने आईटीसी लिमिटेड पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 502 रुपये कर दिया है। पहले यह 497 रुपये था। इस तरह, शेयर 22 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का सिगरेट बिजनेस स्थिर गति से आगे बढ़ रहा है। कमोडिटी साइकल के पलटने के शुरुआती संकेत दिखाई दे रहे हैं। इससे प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की उम्मीद है। इसके अलावा पेपर सेगमेंट की प्रॉफिटेबिलिटी में हो रहा सुधार भी आईटीसी की स्थिति को और मजबूत करता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम आईटीसी पर अपनी ‘BUY‘ की सिफारिश बरकरार रखते हैं और 1HFY28 के अनुमान के आधार पर SoTP आधारित टारगेट प्राइस को बदलते हुए 502 रुपये (पहले ₹497) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Investment Stock Split: टाटा कंपनी आज कर सकती है शेयरों के बंटवारे का ऐलान

ITC पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹500| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसी पर ‘BUY‘ की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 500 रुपये कर दिया है। पहले यह 515 रुपये था। इस तरह, शेयर 22 फीसदी अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में ITC का एफएमसीजी प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा। लेकिन मांग में सुधार के साथ आने वाले समय में बेहतर रुझान देखने को मिल सकते हैं। ब्रोकरेज ने यह भी जोड़ा कि यदि ITC सिगरेट बिजनेस में मिड सिंगल डिजिट वाली वॉल्यूम ग्रोथ बनाए रखने में सफल रहती है और एफएमसीजी सेगमेंट में FY26 में रिकवरी होती है, तो कंपनी के वैल्यूएशन में री-रेटिंग की संभावना बन सकती है।

ITC Q1 Results

आईटीसी का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.9% बढ़कर 5,343 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,092 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि आईटीसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड, सूर्या नेपाल प्राइवेट लिमिटेड और आईटीसी होटल्स लिमिटेड के नेतृत्व में ग्रुप कंपनियों का प्रदर्शन मजबूत रहा।

कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% बढ़कर 23,129.35 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 19,350.08 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 4.2% बढ़कर 6,816 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,545 करोड़ रुपये था।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : August 4, 2025 | 11:53 AM IST