कंपनियां

Tata Investment Stock Split: टाटा कंपनी आज कर सकती है शेयरों के बंटवारे का ऐलान

आज टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन कर सकती है अपने शेयरों को लेकर पहला स्टॉक स्प्लिट ऐलान, निवेशकों को मिल सकता है बड़ा फायदा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 04, 2025 | 11:55 AM IST

Tata Group की प्रतिष्ठित कंपनी Tata Investment Corporation आज यानी 4 अगस्त 2025 को एक बड़ा ऐलान कर सकती है। यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा (Stock Split) करने जा रही है। इसके लिए आज बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐतिहासिक फैसले से छोटे निवेशकों को कंपनी के महंगे शेयरों में निवेश करने का मौका मिल सकता है।

क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि सोमवार 4 अगस्त को बोर्ड की मीटिंग होगी, जिसमें दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा। पहला, अप्रैल-जून 2025 (Q1 FY26) की तिमाही वित्तीय रिपोर्ट को मंजूरी देना और दूसरा, ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयरों को छोटे हिस्सों में विभाजित (sub-division/split) करने का प्रस्ताव पास करना। यह फैसला निवेशकों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है, क्योंकि इससे शेयर की कीमत घटेगी और इसकी पहुंच आम निवेशक तक हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: तनाव में डूबी नौकरी: 500 से ज्यादा आत्महत्याएं, 50 घंटे से ज्यादा काम…फिर भी नहीं थमा वर्क प्रेशर का कहर

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों का विभाजन एक ऐसा कॉर्पोरेट कदम होता है, जिसमें किसी शेयर की फेस वैल्यू को कम करके उसे कई हिस्सों में बांटा जाता है। इससे शेयरों की संख्या तो बढ़ जाती है लेकिन निवेशक की कुल होल्डिंग वैल्यू वही रहती है। इससे शेयरों की मार्केट प्राइस घट जाती है और वे ज्यादा निवेशकों के लिए सुलभ हो जाते हैं। यह कदम खासतौर पर तब उठाया जाता है जब किसी कंपनी के शेयर बहुत महंगे हो जाते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड मीटिंग में रिकॉर्ड डेट पर भी फैसला लिया जा सकता है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसके पहले तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होते हैं, वे ही स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाने के हकदार बनते हैं।

शेयर की चाल और डिविडेंड इतिहास

सोमवार 4 अगस्त को Tata Investment Corporation का शेयर ₹6830 के आस-पास हरे निशान में कारोबार करता नजर आया। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.40% के करीब है। जून 2025 में Tata Investment ने ₹27 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2024 में ₹28 और 2023 में ₹48 प्रति शेयर डिविडेंड मिल चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने निवेशकों को नियमित रिटर्न देने में विश्वास रखती है।

First Published : August 4, 2025 | 11:55 AM IST