facebookmetapixel
नए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेByju के फाउंडर को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका: एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाने का दिया आदेशTerm Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जानNew Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे

Tata Investment Stock Split: टाटा कंपनी आज कर सकती है शेयरों के बंटवारे का ऐलान

आज टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन कर सकती है अपने शेयरों को लेकर पहला स्टॉक स्प्लिट ऐलान, निवेशकों को मिल सकता है बड़ा फायदा।

Last Updated- August 04, 2025 | 11:55 AM IST
Tata stocks

Tata Group की प्रतिष्ठित कंपनी Tata Investment Corporation आज यानी 4 अगस्त 2025 को एक बड़ा ऐलान कर सकती है। यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा (Stock Split) करने जा रही है। इसके लिए आज बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐतिहासिक फैसले से छोटे निवेशकों को कंपनी के महंगे शेयरों में निवेश करने का मौका मिल सकता है।

क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि सोमवार 4 अगस्त को बोर्ड की मीटिंग होगी, जिसमें दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा। पहला, अप्रैल-जून 2025 (Q1 FY26) की तिमाही वित्तीय रिपोर्ट को मंजूरी देना और दूसरा, ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयरों को छोटे हिस्सों में विभाजित (sub-division/split) करने का प्रस्ताव पास करना। यह फैसला निवेशकों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है, क्योंकि इससे शेयर की कीमत घटेगी और इसकी पहुंच आम निवेशक तक हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: तनाव में डूबी नौकरी: 500 से ज्यादा आत्महत्याएं, 50 घंटे से ज्यादा काम…फिर भी नहीं थमा वर्क प्रेशर का कहर

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों का विभाजन एक ऐसा कॉर्पोरेट कदम होता है, जिसमें किसी शेयर की फेस वैल्यू को कम करके उसे कई हिस्सों में बांटा जाता है। इससे शेयरों की संख्या तो बढ़ जाती है लेकिन निवेशक की कुल होल्डिंग वैल्यू वही रहती है। इससे शेयरों की मार्केट प्राइस घट जाती है और वे ज्यादा निवेशकों के लिए सुलभ हो जाते हैं। यह कदम खासतौर पर तब उठाया जाता है जब किसी कंपनी के शेयर बहुत महंगे हो जाते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड मीटिंग में रिकॉर्ड डेट पर भी फैसला लिया जा सकता है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसके पहले तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होते हैं, वे ही स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाने के हकदार बनते हैं।

शेयर की चाल और डिविडेंड इतिहास

सोमवार 4 अगस्त को Tata Investment Corporation का शेयर ₹6830 के आस-पास हरे निशान में कारोबार करता नजर आया। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.40% के करीब है। जून 2025 में Tata Investment ने ₹27 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2024 में ₹28 और 2023 में ₹48 प्रति शेयर डिविडेंड मिल चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने निवेशकों को नियमित रिटर्न देने में विश्वास रखती है।

First Published - August 4, 2025 | 11:55 AM IST

संबंधित पोस्ट