facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Defence PSU ने किया 60% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स; 2 साल में दिया 568% रिटर्न

मझगांव ने डिविडेंड की घोषणा के साथ यह भी बताया कि पिछले वित्त वर्ष में उसके टर्नओवर में 14% की वृद्धि हुई है। इससे टर्नओवर बढ़कर 10,775.34 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- April 09, 2025 | 10:41 AM IST
dividend

Dividend News: डिफेन्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी मझगांव डॉक ने अपने निवेशकों को डिविडेंड को तोहफा देने का एलान किया है। नवरत्न पीएसयू (PSU) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। कंपनी ने मार्च तिमाही के अनंतिम आंकड़ों के साथ डिविडेंड देने की जानकारी दी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 अप्रैल 2025 तय की गई है। कंपनी ने बताया कि दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 7 मई 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा।

मझगांव ने डिविडेंड की घोषणा के साथ यह भी बताया कि पिछले वित्त वर्ष में उसके टर्नओवर में 14% की वृद्धि हुई है। इससे टर्नओवर बढ़कर 10,775.34 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष में 9,466.58 करोड़ रुपये था।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 8 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की गई है। कंपनी ने बुधवार, 16 अप्रैल, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। डिविडेंड का भुगतान 7 मई, 2025 को या उससे पहले पूरा किया जाएगा।”

कंपनी ने बीएसई फाईलिंग में बताया, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि माजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए लगभग 10,775.34 करोड़ रुपये (प्रारंभिक और अनऑडिटेड आंकड़े) का टर्नओवर दर्ज किया है। पिछले साल यह 9,466.58 करोड़ रुपये था।”

Mazagon Dock Shipbuilders Share History

डिफेंस स्टॉक ने दो साल में 701% और तीन साल में 1964% का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 21% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,929 रुपये और 52 वीक्स का लो 1,046 रुपये है। वहीं, पिछले तीन महीने में स्टॉक में 3% की मामूली वृद्धि हुई है। जबकि स्टॉक छह महीने में 12.48% और एक साल में 106.70% चढ़ा है। माजगांव डॉक का मार्केट कैप (Mcap) बीएसई पर 92,930 करोड़ रुपये था। मझगांव के शेयर बुधवार को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 2.46% गिरकर 2299.70 रुपये पर थे।

ALSO READ | तीन साल में 5452% रिटर्न! अब 9 बोनस शेयर देने का किया एलान, फायदा उठाने का आखिरी मौका

मझगांव डॉक ओएफएस डिटेल्स

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल) की बिक्री पेशकश (OFS) को सोमवार को रिटेल निवेशकों से सिर्फ 1,127 बोलियां मिलीं। ओएफएस में रिटेल श्रेणी के लिए 19.5 लाख शेयरों की पेशकश की गई है।

कंपनी के शेयर के 8.73 प्रतिशत गिरकर 2,319 रुपये पर आ जाने के बाद छोटे निवेशकों ने शेयर बिक्री को भाव नहीं दिया। शेयर 2,525 रुपये के न्यूनतम ओएफएस मूल्य से काफी नीचे पहुंच गया था। शुक्रवार को ओएफएस में संस्थागत निवेशकों की करीब 3,700 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।

क्या करती है कंपनी?

माजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) एक प्रमुख डिफेन्स पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) है। यह रक्षा मंत्रालय (MoD) के तहत शिपयार्ड के रूप में काम करती है। माजगांव डॉक मुख्य रूप से रक्षा मंत्रालय के लिए युद्धपोत और पनडुब्बियों के निर्माण और मरम्मत का काम देखती है। इसके अलावा कंपनी कमर्शियल ग्राहकों के लिए कार्गो शिप, बहुउद्देशीय समर्थन जहाज, बैरिज, सीमावर्ती पोस्ट, टग्स, ड्रेजर, जल टैंकर जैसे अन्य प्रकार के जहाज बनाती और उनकी मरम्मत करती है।

 

First Published - April 9, 2025 | 10:41 AM IST

संबंधित पोस्ट