facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Defence Stocks: DAC की बैठक में HAL को मिल सकता है 1 लाख करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, रक्षा कंपनियों के भागे शेयर

रक्षा मंत्री की अगुवाई में डिफेंस एक्वीजीशन काउंसिल 30 नवंबर को बैठक करेंगी और इस बैठक में तीन प्रोजेक्ट्स के लिए AoN पर विचार किया जा सकता है।

Last Updated- November 24, 2023 | 4:51 PM IST
Defence stocks

भारतीय बाजारों में डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आज यानी 24 नवंबर को खासा बढ़ोतरी देखने को मिली। डिफेंस कंपनियों के शेयर शानदार तेजी से चढ़े। डिफेंस शेयरों में कमजोर बाजार के बीच इंट्रा-डे कारोबार में BSE पर 4 प्रतिशत तक की बढ़त हुई। माना जा रहा है कि इन शेयरों में फोकस इसलिए बढ़ा है क्योंकि जल्द ही भारत तीन बड़ी स्वदेशी प्रोजेक्ट्स को प्रारंभिक मंजूरी देने के लिए तैयार है, जो कुल मिलाकर लगभग 1.4 रुपये लाख करोड़ रुपये के होंगे।

चढ़े शेयर

डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर आज बीएसई पर 4.40 फीसदी के उछाल के साथ 2241.95 रुपये पर बंद हुए। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 0.72 फीसदी की तेजी दिखी। इस कंपनी के शेयर 140.45 रुपये पर क्लोज हुए।

हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करने के लिए क्लिक करें

अन्य डिफेंस कंपनियों की बात करें तो भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) के शेयरों में 4.91 फीसदी की शानदार उछाल आया और इसके शेयर 1160.05 के स्तर पर बंद हुए। हालांकि BEML Ltd के शेयरों में 0.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके शेयर 10.20 अंक लुढ़ककर 2389.50 रुपये पर बंद हुए।

1.4 लाख करोड़ के तीन प्रोजेक्ट्स को मिल सकती है मंजूरी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन प्रोजेक्ट्स में एक और विमानवाहक पोत (aircraft carrier), 97 और तेजस एमके1ए लड़ाकू विमान (Tejas MK1A) और 156 प्रचंड हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (Prachand light combat helicopters) की मैन्युफैक्चरिंग शामिल है।

रक्षा मंत्री की अगुवाई में होगी DAC की बैठक

रिपोर्ट में बताया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में डिफेंस एक्वीजीशन काउंसिल (defence acquisitions council) 30 नवंबर को बैठक करेंगी और इस बैठक में तीन प्रोजेक्ट्स के लिए AoN (आवश्यकता की स्वीकृति) पर विचार किया जा सकता है। इस रिपोर्ट के बाद डिफेंस के शेयरों में भी असर दिखने लगा है।

हालांकि इन प्रोजेक्ट्स पर सरकार के साथ आर्म्ड फोर्सेज की चर्चा चल रही है, ICICI Securities का मानना ​​है कि कॉन्ट्रैक्ट देने की प्रक्रिया AoN के बाद शुरू होगी।

किसको कितना मिलेगा कॉन्ट्रैक्ट?

HAL को 97 तेजस MK1A और 156 LCH (कुल लगभग 1 लाख करोड़ रुपये) के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं। वहीं, कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) को अगले एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है।

ब्रोकरेज फर्म ने एक नोट में कहा कि डेटा पैटर्न्स (Data Patterns) और एस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave) के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) भी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, सब-सिस्टम की सप्लाई में बेनिफिसियरी होगी।

First Published - November 24, 2023 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट