facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Defence stocks ने भरा फर्राटा, Zen Tech, गार्डन रीच और DCX Systems 15% तक भागे; कमजोर बाजार में क्यों चढ़े शेयर?

टेंडर्स को अंतिम रूप देने में देरी के कारण ऑर्डर इनफ्लो में मंदी की चिंताओं के कारण ज्यादातर डिफेन्स स्टॉक्स अपने 52 वीक हाई लेवल से 60 प्रतिशत तक टूट चुके हैं।

Last Updated- February 19, 2025 | 11:33 AM IST
Defence Stocks

Defence stocks: डिफेन्स और उससे जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में बुधवार (19 फरवरी) को इंट्राडे ट्रेड में जोरदार उछाल देखा गया। डिफेन्स कंपनियों के शेयरों में यह तेजी दरअसल रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के बयान के बाद आई है। उन्होंने कहा कि डायरेक्ट फॉरेन इन्वेस्टमेंट (FDI) पॉलिसी और इंडस्ट्रियल लाइसेंसिंग प्रोसेस में छूट से डिफेन्स सेक्टर में ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। इसके बाद बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार में डिफेन्स कंपनियों के शेयर बीएसई पर 15 प्रतिशत तक चढ़ गए।

राजेश कुमार सिंह ने कहा कि 6.21 लाख रुपये का मौजूदा रक्षा बजट 2025-26 में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 6.81 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। उन्होंने भारत के रक्षा बलों के आधुनिकीकरण के लिए अगले दशक में सालाना 30 अरब डॉलर खर्च करने की आवश्यकता पर बल दिया। बजट में कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) का 75 प्रतिशत घरेलू खरीद के लिए है, जबकि शेष 25 प्रतिशत निजी क्षेत्र के लिए है।

5 फीसदी से 15 फीसदी तक चढ़े डिफेन्स शेयर

डीसीएक्स सिस्टम्स, ज़ेन टेक्नोलॉजीज, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल), तेजस नेटवर्क्स, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, भारत डायनेमिक्स और एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स बीएसई पर 5 फीसदी से 15 फीसदी तक ऊपर थे। इसकी तुलना में सुबह 11:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत बढ़कर 76,095 पर था।

टेंडर्स को अंतिम रूप देने में देरी के कारण ऑर्डर इनफ्लो में मंदी की चिंताओं के कारण ज्यादातर डिफेन्स स्टॉक्स अपने 52 वीक हाई लेवल से 60 प्रतिशत तक टूट चुके हैं।

जीआरएसई इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1,404.50 रुपये पर पहुंच गया। पीएसयू डिफेन्स कंपनी का स्टॉक 5 जुलाई, 2024 को अपने 52 वीक के हाई लेवल 2,834.60 रुपये से 57 प्रतिशत नीचे गिर गया था।

डेटा पैटर्न इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे ट्रेड में अपने 52 वीक के लो लेवल 1,405.35 रुपये से 14 प्रतिशत उछलकर 1,602 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। 5 जुलाई, 2024 को स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल 3,654.75 रुपये से 62 प्रतिशत गिर चुका है।

First Published - February 19, 2025 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट