facebookmetapixel
LPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगादिल्ली की EV पॉलिसी 2.0 पर मंथन तेज, सायम और 5 कंपनियों के साथ मसौदे पर चर्चा करेगी सरकारबड़ी उधारी से 2026 में भी बॉन्ड यील्ड पर दबाव, रुपये को सीमित सहाराStocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: बाजार ने बढ़त के साथ की 2026 की शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; Vodafone 2% उछलाGold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकले

Closing Bell: ट्रंप की चेतावनी समेत इन 4 वजहों से गिरा बाजार, सेंसेक्स 548 अंक टूटा; निफ्टी 23,400 के नीचे, निवेशकों के ₹7 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को घटकर 4,17,71,803 करोड़ रुपये रह गया।

Last Updated- February 10, 2025 | 3:52 PM IST
Stock Market Strategy

Stock Market Closing Bell: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (10 फरवरी) को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 10% नीचे कारोबार कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के अमेरिका में सभी स्टील और एल्युमीनियम इम्पोर्ट पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद मेटल स्टॉक्स फिसल गए। घरेलू बाजारों पर भी ट्रंप के इस बयान का असर पड़ा और टाटा सटील, जेएडब्ल्यू स्टील समेत अन्य मेटल स्टॉक्स गिर गए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE) सोमवार (10 फरवरी) को 19.36 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 77,840 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 77,106 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 548.39 अंक या 0.70% की गिरावट लेकर 77,311 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 37.50 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,522.45 पर ओपन हुआ। हालांकि, कुछ ही देर में दोनों इंडेक्स में गिरावट बढ़ गई। अंत में यह 178.35 अंक या 0.76% गिरकर 23,381 पर क्लोज हुआ।

शेयर बाजार में सोमवार (10 फरवरी) को गिरावट की वजह?

1. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि विभिन्न देशों में स्टील इम्पोर्ट (Steel Import) के अलावा वह अमेरिका पर टैरिफ लगाने वाले देशों के खिलाफ ‘जैसे को तैसा’ की नीति अपनाएंगे। ट्रम्प ने रविवार को कहा कि वह “संभवतः” मंगलवार या बुधवार को जवाबी टैरिफ पर एक घोषणा करेंगे।

उन्होंने कहा, “साफ़ सीधी बात। अगर कोई हम पर टैरिफ लगाएगा तो हम उन पर टैरिफ लगाएंगे।” ट्रम्प का यह बयान चीन द्वारा इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सामानों पर 10 से 15 प्रतिशत “जवाबी” टैरिफ लगाए जाने के बाद आया है।

2. इसके अलावा विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार जारी बिकवाली से भी बाजार के सेंटीमेंट कमजोर बने हुए। अक्टूबर से ही विदेशी निवेशक मासिक आधार पर भारतीय इक्विटी के नेट सेलर बने हुए हैं। फरवरी में अब तक (शुक्रवार, 7 फरवरी) उन्होंने नकदी बाजार में 10,179 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

3. बाजार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बिकवाली हावी रही। इंट्राडे कारोबार में सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत अधिक रहा, जबकि अन्य सभी इंडेक्स गिरावट में रहे।

4. इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

निवेशकों के ₹7 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में सोमवार को आई गिरावट की वजह से निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को घटकर 4,17,71,803 करोड़ रुपये रह गया। शुक्रवार को यह 4,24,78,048 करोड़ रुपये था। इस तरह, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 70,62,45 करोड़ रुपये घटा है।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 97.97अंक या 0.25% की गिरावट लेकर 77,860 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी गिरावट में रहा। यह 43.40 अंक 0.18 फीसदी की गिरावट लेकर 23,560 पर क्लोज हुआ।

First Published - February 10, 2025 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट