Stock Market, 8 July: मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी सेशन यानी सोमवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार गिरकर बंद हुआ। साथ ही एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से भी घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट प्रभावित हुए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट के साथ खुला और कारोबार के दौरान 80,067.46 अंक के ऊंचे तथा 79,731.83 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 36.22 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,960.38 अंक पर बंद हुआ।
Top Losers
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन (Titan) का शेयर सबसे ज्यादा 3.54 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू, स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।
Top Gainers
दूसरी तरफ, आईटीसी (ITC) का शेयर आज 2.27 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही हिन्दुतान युनीलवर, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में रहे।
शेयर बाजार में आज सुस्ती की वजह?
हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को मामूली 36.22 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी लगभग स्थिर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”निकट अवधि में मौजूदा प्रीमियम मूल्यांकन का समर्थन करने के लिए प्रमुख ट्रिगर्स की अनुपस्थिति के कारण बाजार एक सिमित दायरे में चल रहा है, जिससे निवेशकों को कुछ मुनाफा बुक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी करने का सीजन लगभग आ गया है और शुरुआती उम्मीदें कम हैं।”
कंज्यूमर गुड्स शेयरों ने की बाजार में गिरावट की भरपाई
डाबर, मैरिको और अदानी विल्मर जैसे कंज्यूमर गुड्स शेयरों (Consumer Goods Stock) ने बाजार में आई गिरावट की कुछ हदतक भरपाई की, जिसके कारण बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार सकारात्मक दायरे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ में रहे थे।
शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल?
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में एनएसई निफ्टी शुक्रवार को 21.70 अंक की बढ़त के साथ नये शिखर 24,323.85 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, सेंसेक्स 53.07 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,996.60 अंक पर बंद हुआ था।