facebookmetapixel
मुंबई में ₹1.05 लाख करोड़ के टनल रोड नेटवर्क से भीड़भाड़ घटेगी, शहर को मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटीबिहार: विश्व का प्रथम गणराज्य जो अब कहीं गुम है — राजनीतिक जुनून की देनRBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी! सेंसेक्स 362 अंक चढ़ा, निफ्टी 25 हजार के पार पंहुचा

बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 1.77 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई के शेयर भी गिरकर बंद हुए।

Last Updated- September 10, 2024 | 4:12 PM IST
Editorial: Some unnatural aspects of the decline in the stock market शेयर बाजार में आई गिरावट के कुछ अस्वाभाविक पहलू

Closing Bell: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई और दोनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

अमेरिका के महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले आईटी शेयरों (IT Stocks) में तेजी और कैंसर की चुनिंदा दवाओं पर जीएसटी (GST) घटने पर फार्मा शेयरों में लिवाली के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 81,768.72 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 82,196.55 अंक के हाईएस्ट लेवल तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत या 361.75 अंक की बढ़त लेकर 81,921.29 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज पॉजिटिव नोट के साथ खुला। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान 25,130.50 अंक के हाईएस्ट लेवल तक जाने के बाद अंत में निफ्टी 0.42% या 104.70 अंक की तेजी के साथ 25,041.10 पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे ज्यादा 2.41 प्रतिशत की तेजी आई। साथ ही एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, मारुति और इनफ़ोसिस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

image.png

Top Losers

दूसरी तरफ, बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 1.77 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई के शेयर भी गिरकर बंद हुए।

शेयर बाजार में आज तेजी की वजह?

अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को आये उछाल का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। साथ ही विदेशी और घरेलू निवेशकों की लिवाली तथा क्रूड आयल की कीमतों में कमी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला। चीन और हांगकांग का स्टॉक मार्किट जहां बढ़त में रहा वहीं दक्षिण कोरिया का कॉपी और जापान का निक्केई 225 गिरावट में बंद हुआ।

इसके अलावा यूरोपीय बाजार आज मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को उछाल के साथ बंद हुए।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स सोमवार को 375.61 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 81,559.54 पर बंद हुआ था। तीन दिनों की गिरावट के बाद एनएसई निफ्टी 84.25 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 24,936.40 पर बंद हुआ।

First Published - September 10, 2024 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट