शेयर बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार ने रचा इतिहास! Sensex पहली बार 80 हजार के पार बंद, Nifty 24,300 के ऊपर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 17.55 अंक या 0.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,304.05 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 04, 2024 | 4:39 PM IST

Closing Bell: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी रही और बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 80 हजार के पार बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज शानदार तेजी के साथ 80,321.79 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 80,392.64 अंक के उच्च स्तर तक चला गया। अंत में सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़कर 80,049.67 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 17.55 अंक या 0.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,304.05 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे ज्यादा आज 2.69 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टीसीएस, इन्फोसिस और कोटक बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Top Losers

दूसरी तरफ, एचडीएफ़सी बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 2.26 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एलऐंडटी, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।

शेयर बाजार में आज तेजी की वजह?

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी ब्याज दर से प्रभावित होने वाले आईटी शेयर आज 1.1 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। आईटी कंपनियां अमेरिका से अपने रेवेन्य का महत्वपूर्ण हिस्सा कमाती है। ऐसे में ब्याज दरों में जल्द कटौती से उन्हें फायदा मिलेगा।

बता दें कि आईटी शेयरों में तेजी तब आई है जब निवेशकों ने यह उम्मीद दोहराई कि अमेरिका में श्रम बाजार के नरम आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व सितंबर में दरों में कटौती शुरू कर सकता है।

बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव वाधवानी ने कहा, ”वैश्विक बाजार से संकेत के चलते निफ्टी और सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण बॉन्ड रिटर्न में गिरावट आई है, जो इस सितंबर तक फेड द्वारा ब्याज दरों को कम करने की बढ़ती उम्मीदों को दर्शाता है। हालांकि, इससे आईटी शेयरों में तेजी को बढ़ावा दिया और घरेलू बाजार में आशावाद पैदा किया जिससे निफ्टी आईटी सेक्टर के लिहाज से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा।”

पिछले सेशन यानी गुरुवार को कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 545 अंक की छलांग के साथ 79,986.80 पर बंद हुआ था। निफ्टी 162.65 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़कर 24,286.50 पर बंद हुआ था।

FIIs

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 5,483.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

First Published : July 4, 2024 | 4:16 PM IST