Closing Bell: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। हालांकि, भारी उठापठक के बाद बाजार लगभग सपाट बंद हुआ। अमेरिकी और भारत के इन्फ्लेशन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आंकड़े रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित कर सकते हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (10 दिसंबर) को मामूली तेजी के साथ 81,575.96 अंक पर खुला। पूरा दिन हरे और लाल निशान में झूलने के बाद अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक की मामूली बढ़त लेकर 81,510 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 0.04 प्रतिशत या 8.95 अंक की मामूली गिरावट लेकर 24,610.05 पर लगभग सपाट बंद हुआ।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछला सप्ताह अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस सप्ताह बाजार में थोड़ी मायूसी देखी जा रही है। कोई बड़े ट्रिगर पॉइंट नहीं होने की वजह से बाजार लाल और हरे निशान के बीच झूलता हुआ दिखाई दे रहा है।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर 1.59% चढ़कर बंद हुआ। एचसीएल टेक, स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, भारती एयरटेल का शेयर 1.42% गिर गया। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी के शेयर गिरावट में रहे।
11 दिसंबर को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल ?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) का डेटा आरबीआई के रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित करने वाला बड़ा महत्वपूर्ण कारण हो सकता है।
कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी और भारत के इन्फ्लेशन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आंकड़े रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित कर सकते हैं।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत ?
चीन के शेयरों में मंगलवार को उछाल आया। ब्याज दरों दरों में कटौती और कंसम्पशन को बढ़ावा देने के चीन के नए वादों से वस्तुओं और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर को समर्थन मिला। वहीं, ग्लोबल मार्केट्स में अमेरिकी के इन्फ्लेशन डेटा से पहले गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरावट में बंद हुए।
सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल ?
बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुए थे। सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,508.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 शुक्रवार को अपने पिछले बंद से 58.80 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,619 पर बंद हुआ।