facebookmetapixel
अग्नि-प्राइम का सफल टेस्ट: अब ट्रेन से दागी जा सकेगी 2,000 km तक मार करने वाली मिसाइलनए GST रेट्स का पहला दिन: डिजिटल पेमेंट ₹11 लाख करोड़ के पारDSP MF का नया Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF क्यों है खास? जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगेगा पैसाकेंद्र सरकार के कर्मचारियों को UPS में भी NPS की तरह मिलेगी टैक्स छूट, 30 सितंबर तक चुनने का मौकाTax Audit Deadline Extension: CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाईH-1B वीजा फीस बढ़ने के बाद IT Funds: क्या करें निवेशक — पैसा लगाएं या बना लें दूरी?PMJDY खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक करा लें Re-KYC, वर्ना बंद हो जाएगा आपका अकाउंटHAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजरभारतीय सड़कों पर फिर दौड़ेगी Skoda Octavia RS, प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू; चेक करें संभावित कीमतUPI New Rules: PhonePe, GPay या Paytm यूज करने वाले दें ध्यान! 3 नवंबर से बदल जाएंगे ये UPI नियम

Closing Bell: हरे और लाल निशान में झूलने के बाद सपाट बंद हुआ बाजार, Sensex 81,510 और Nifty 24,610 पर क्लोज; Bajaj Finserv टॉप गेनर

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई बड़े ट्रिगर पॉइंट नहीं होने की वजह से बाजार लाल और हरे निशान के बीच झूलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Last Updated- December 10, 2024 | 3:57 PM IST
Share market updates today

Closing Bell: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। हालांकि, भारी उठापठक के बाद बाजार लगभग सपाट बंद हुआ। अमेरिकी और भारत के इन्फ्लेशन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आंकड़े रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित कर सकते हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (10 दिसंबर) को मामूली तेजी के साथ 81,575.96 अंक पर खुला। पूरा दिन हरे और लाल निशान में झूलने के बाद अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक की मामूली बढ़त लेकर 81,510 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 0.04 प्रतिशत या 8.95 अंक की मामूली गिरावट लेकर 24,610.05 पर लगभग सपाट बंद हुआ।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछला सप्ताह अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस सप्ताह बाजार में थोड़ी मायूसी देखी जा रही है। कोई बड़े ट्रिगर पॉइंट नहीं होने की वजह से बाजार लाल और हरे निशान के बीच झूलता हुआ दिखाई दे रहा है।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर 1.59% चढ़कर बंद हुआ। एचसीएल टेक, स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, भारती एयरटेल का शेयर 1.42% गिर गया। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी के शेयर गिरावट में रहे।

11 दिसंबर को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल ?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) का डेटा आरबीआई के रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित करने वाला बड़ा महत्वपूर्ण कारण हो सकता है।

कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी और भारत के इन्फ्लेशन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आंकड़े रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित कर सकते हैं।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत ?

चीन के शेयरों में मंगलवार को उछाल आया। ब्याज दरों दरों में कटौती और कंसम्पशन को बढ़ावा देने के चीन के नए वादों से वस्तुओं और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर को समर्थन मिला। वहीं, ग्लोबल मार्केट्स में अमेरिकी के इन्फ्लेशन डेटा से पहले गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरावट में बंद हुए।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुए थे। सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,508.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 शुक्रवार को अपने पिछले बंद से 58.80 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,619 पर बंद हुआ।

First Published - December 10, 2024 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट