facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Closing Bell: हरे और लाल निशान में झूलने के बाद सपाट बंद हुआ बाजार, Sensex 81,510 और Nifty 24,610 पर क्लोज; Bajaj Finserv टॉप गेनर

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई बड़े ट्रिगर पॉइंट नहीं होने की वजह से बाजार लाल और हरे निशान के बीच झूलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Last Updated- December 10, 2024 | 3:57 PM IST
Share market updates today

Closing Bell: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। हालांकि, भारी उठापठक के बाद बाजार लगभग सपाट बंद हुआ। अमेरिकी और भारत के इन्फ्लेशन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आंकड़े रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित कर सकते हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (10 दिसंबर) को मामूली तेजी के साथ 81,575.96 अंक पर खुला। पूरा दिन हरे और लाल निशान में झूलने के बाद अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक की मामूली बढ़त लेकर 81,510 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 0.04 प्रतिशत या 8.95 अंक की मामूली गिरावट लेकर 24,610.05 पर लगभग सपाट बंद हुआ।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछला सप्ताह अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस सप्ताह बाजार में थोड़ी मायूसी देखी जा रही है। कोई बड़े ट्रिगर पॉइंट नहीं होने की वजह से बाजार लाल और हरे निशान के बीच झूलता हुआ दिखाई दे रहा है।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर 1.59% चढ़कर बंद हुआ। एचसीएल टेक, स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, भारती एयरटेल का शेयर 1.42% गिर गया। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी के शेयर गिरावट में रहे।

11 दिसंबर को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल ?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) का डेटा आरबीआई के रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित करने वाला बड़ा महत्वपूर्ण कारण हो सकता है।

कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी और भारत के इन्फ्लेशन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आंकड़े रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित कर सकते हैं।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत ?

चीन के शेयरों में मंगलवार को उछाल आया। ब्याज दरों दरों में कटौती और कंसम्पशन को बढ़ावा देने के चीन के नए वादों से वस्तुओं और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर को समर्थन मिला। वहीं, ग्लोबल मार्केट्स में अमेरिकी के इन्फ्लेशन डेटा से पहले गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरावट में बंद हुए।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुए थे। सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,508.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 शुक्रवार को अपने पिछले बंद से 58.80 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,619 पर बंद हुआ।

First Published - December 10, 2024 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट