facebookmetapixel
H1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेज

Closing Bell: शेयर बाजार में तूफानी तेजी से निवेशक मालामाल! एक दिन में 7 लाख करोड़ रुपये का फायदा, जानें उछाल के 4 बड़े कारण

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत से स्थिरता को को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Last Updated- November 25, 2024 | 4:23 PM IST
Closing Bell: Stock market returns bullish, Sensex rises 454 points, Nifty also rises; Bank and metal shares shine शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 454 अंक चढ़ा, Nifty में भी तेजी; बैंक और मेटल शेयर चमके

Closing bell: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में जोरदार रैली देखी गई। हाल की दिनों में गिरावट के बाद शेयर बाजार ने शानदार बाउंस बैक किया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत से स्थिरता को को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। साथ ही वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से बाजार को समर्थन मिला। इसके अलावा इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस, HDFC बैंक जैसे शेयरों में खरीदारी ने भी अहम भूमिका निभाई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तूफानी तेजी के साथ 80,193.47 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1300 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,473.08 के स्तर तक पहुंच गया था। अंत में सेंसेक्स 1.25% या 992.74 अंक के उछाल के साथ 80,109.85 के लेवल पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 1.32 प्रतिशत या 314.65 अंक चढ़कर 24,221.90 के स्तर पर क्लोज हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 43 के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी ओर, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, मारुति, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयर बाजार में तेजी के बावजूद गिरकर बंद हुए।

शेयर बाजार में आज तेजी की वजह ?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “शुक्रवार को निफ्टी में 557 अंकों की तेजी से बाजार को आश्चर्यचकित करने की क्षमता स्पष्ट हुई। महाराष्ट्र में एनडीए के प्रदर्शन के कारण यह तेज तेजी आज भी जारी रही। इस चुनाव का राजनीतिक संदेश बाजार से बहुत बड़ा और अत्यधिक सकारात्मक है।’

भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतकर पार्टी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को भारी जीत दिलाई, जबकि झारखंड में शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया ब्लॉक झामुमो सत्ता में वापस आ गया।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की शानदार जीत के बाद भारतीय शेयर बाजार में उछाल के कारण पर प्रकाश डालते हुए, मास्टर कैपिटल सर्विसेज के निदेशक पल्का अरोड़ा चोपड़ा ने कहा, “महाराष्ट्र में, भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है। इस महाराष्ट्र चुनाव परिणाम से राजनीतिक स्थिरता मिलने की उम्मीद है, जिससे निवेशकों की भावनाओं पर पॉजिटिव असर पड़ेगा, खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी विकास और सरकार की नीतियों के अनुरूप मैन्युफेक्चरिंग सेक्टरों में।”

उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में स्थिरता शेयर बाजार में तेजी ला सकती है। इससे व्यापार समर्थक नीतियों की निरंतरता के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा। खासकर पिछले गठबंधन बदलावों के बाद अनिश्चितता के बाद।”

First Published - November 25, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट