facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

Closing Bell: इन 4 वजहों से आज फिर गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 528 लुढ़का; निफ्टी 23,527 पर बंद

कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों में संभावित नरमी और अमेरिकी ब्याज दरों में कम बार कटौती को लेकर निवेशकों में डर की वजह से बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा।

Last Updated- January 09, 2025 | 3:56 PM IST
Stock Market Fall

Closing Bell: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (9 जनवरी) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुए। कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों में संभावित नरमी और अमेरिकी ब्याज दरों में कम बार कटौती को लेकर निवेशकों में डर की वजह से बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार (9 जनवरी) को करीब 140 अंक की गिरावट लेकर 78,206 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 607 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 528 या 0.68% की गिरावट लेकर 77,620.21 पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 86.8 अंक फिसलकर 23,602.15 अंक पर खुला। अंत में यह 162.45 अंक या 0.69% की गिरावट लेकर 23,526.50 पर क्लोज हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, जोमैटो, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

शेयर बाजार में गुरुवार (9 जनवरी) को गिरावट की वजह ?

1. तीसरी तिमाही के कंपनियों के क्वार्टर रिजल्ट में नरमी की आशंका को लेकर चिंता की वजह से निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

2. विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है। इसकी वजह से आज बाजार में गिरावट देखने को मिली।

3. इसके अलावा अमेरिकी ब्याज दरों में साल 2025 के दौरान कम बार कटौती को लेकर निवेशकों में डर की वजह से भी बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा।

4. आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली ने शेयर बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

वैश्विक बाजारों में गुरुवार को अस्थिरता देखने को मिली, क्योंकि एशिया-प्रशांत के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट के उतार-चढ़ाव वाले सेशन और फेडरल रिजर्व की दिसंबर बैठक के मिनट्स पर निवेशकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बैठक में संकेत दिया गया कि मुद्रास्फीति के बढ़ते दबावों के कारण ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची रह सकती हैं।

एशियाई बाजारों में निवेशक चीन के दिसंबर मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। निक्केई 0.49% गिरा, टॉपिक्स इंडेक्स में 0.61% की गिरावट रही और ASX 200 में 0.40% की कमी दर्ज की गई। हालांकि, कोस्पी ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार किया।

अमेरिकी बाजारों में S&P 500 और डॉव जोन्स ने मामूली बढ़त दर्ज की। फेडरल रिजर्व के मिनट्स से यह साफ हुआ कि नीति निर्माताओं को मुद्रास्फीति के जोखिम बढ़ने की चिंता है, जिससे नीतिगत ढील की गति धीमी होने की संभावना जताई जा रही है। S&P 500 में 0.16% की बढ़त रही, डॉव जोन्स 0.25% चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.06% गिरकर बंद हुआ। इस बीच, अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड ने briefly 4.7% का स्तर पार किया, जो मुद्रास्फीति को लेकर निवेशकों की चिंता को दर्शाता है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार दिन के बड़े उतार-चढ़ाव से उबरते हुए लगभग स्थिर बंद हुए। शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी, करीब 0.8% तक गिर गए थे, लेकिन अंतिम दो घंटों में कुछ रिकवरी देखने को मिली।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी 18.95 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 23,688.95 पर लगभग सपाट बंद हुआ।

First Published - January 9, 2025 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट