facebookmetapixel
Power of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ा

Budget 2025 Stocks: बजट से पहले इन 3 स्टॉक पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज का दावा; होगा तगड़ा मुनाफा

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) ने बजट से पहले तीन स्टॉक्स एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, डीसीएक्स सिस्टम और आयन एक्सचेंज (इंडिया) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- January 24, 2025 | 5:17 PM IST
Sharekhan stocks to buy

Stocks to buy before budget: देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद निवेशकों की नजर अब बजट 2025 (Budget 2025) पर टिक गई है। भूराजनीतिक संकट और जीडीपी (GDP) में सुस्त वृद्धि जैसी चुनौतियों के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को बजट पेश करेंगी। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार का यह दूसरा आम बजट होगा। घरेलू आर्थिक ग्रोथ में मंदी और बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता के बीच निवेशकों की धारणा को आकार देने में बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) ने बजट से पहले तीन स्टॉक्स एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, डीसीएक्स सिस्टम और आयन एक्सचेंज (इंडिया) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि बजट में कुछ प्रमुख सेक्टर्स में महत्वपूर्ण संसाधन एलोकेट होने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने चुनिंदा सेक्टर्स के ऐसे शेयरों की पहचान की है जो फंडामेंटल और मजबूत टेक्नीकल संकेतों को दर्शाते है।

बजट से पहले इन 3 स्टॉक्स पर लगाएं दांव;

Park Hotel: टारगेट प्राइस 235| रिकमेंडिड प्राइस 190-200| अपसाइड रिटर्न 21%|

बजाज ब्रोकिंग ने होटल और रेस्ट्रोरेंट सेक्टर के शेयर एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड (Apeejay Surrendra Park Hotels Ltd) को 190 से 200 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 235 रुपये तय किया है। इस लिहाज से स्टॉक लॉन्ग टर्म में 21% का रिटर्न दे सकता है। पार्क होटल्स का शेयर बुधवार को बीएसई पर 5.80 रुपये या 3.07% गिरकर 182.90 पर कारोबार कर रहा था।

परफॉर्मेंस की बात करे तो पिछले एक महीने में स्टॉक का प्रदर्शन सपाट रहा है। जबकि पिछले तीन महीने में महीने यह 21.81% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 234.50 रुपये जबकि 52 वीक लो 138.20 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 3,902 करोड़ रुपये है।

DCX System: टारगेट प्राइस 449| रिकमेंडिड प्राइस 355-380| अपसाइड 24%|

बजाज ब्रोकिंग ने दूसरे स्टॉक के विकल्प में डिफेन्स स्टॉक डीसीएक्स सिस्टम (DCX System) को 355-380 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने मजबूत आर्डर के दम पर स्टॉक का टारगेट प्राइस 449 रुपये पर तय किया है। इस तरह स्टॉक रिकमेंडिड प्राइस से लॉन्ग टर्म में 24% का अपसाइड दिखा सकता है।

डीसीएक्स सिस्टम के शेयर शुक्रवार (24 जनवरी) को बीएसई पर 3% से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर 10.45% गिरा है। जबकि पिछले 3 महीने में स्टॉक लगभग 11% चढ़ चुका है। स्टॉक का 52 वीक हाई 452 रुपये जबकि 52 वीक लो 235 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 3,666 करोड़ रुपये है।

Ion Exchange (India): टारगेट प्राइस 780| रिकमेंडिड प्राइस 615-660| अपसाइड 23%|

ब्रोकरेज ने तीसरे स्टॉक के रूप में वाटर मैनेजमेंट सेक्टर के शेयर आयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड को 615-660 रुपये के बीच में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही स्टॉक पर लॉन्ग टर्म लिहाज से 780 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह स्टॉक रिकमेंडिड प्राइस से भविष्य में 23% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक लॉन्ग टर्म चार्ट में हाई और हायर लो बनाते हुए मजबूत ट्रेंड में है।

आयन एक्सचेंज के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 4% से ज्यादा की गिरावट लेकर 592 रुपये के करीब बंद हुए। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर करीब 9% टूट गया है। पिछले छह महीने में शेयर 13.31% गिरा है। हालांकि, बीते एक साल में शेयर 9.06% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 767 रुपये और 52 वीक लो 407 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 8,695.13 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 24, 2025 | 5:17 PM IST

संबंधित पोस्ट