Budget Stock Market: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार (01) को बजट 2024 पेश कर दिया। इस बार का बजट मिडिल क्लास की खर्च करने की पावर को बढ़ाने के साथ ग्रोथ को मजबूत करने पर केंद्रित था। बाजार पर बजट का असर लगभग सपाट ही रहा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 77,506 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.11% की मामूली गिरावट लेकर 23,482 पर बंद हुआ। वहीं, ब्रॉडर मार्केट में बजट 2025 के तहत प्रस्तावित नीतियों पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखी गई।
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स आज के कारोबार में 3% चढ़ गया। यह पिछले आठ महीने में इसका बेस्ट प्रदर्शन था। सरकार के 12 लाख रुपये की इनकम तक टैक्स फ्री करने के घोषणा के बाद इस इंडेक्स में तेजी आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और डाबर 1.5%-2% चढ़ गए। बजट में तंबाकू उत्पादों पर कोई टैक्स बढ़ोतरी नहीं होने से सिगरेट कंपनियों आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में क्रमश: 3.4% और 10.3% की बढ़ोतरी हुई।
ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कहा कि इस कदम से लोगों के हाथों में खर्च करने वाली इनकम बढ़ेगी। साथ ही देश में कंजम्प्शन को बढ़ावा मिलेगा।
दोपहिया वाहन कंपनियों बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स के शेयर 1.4% और 4% के बीच चढ़कर बंद हुए। इससे ऑटो इंडेक्स 2% से अधिक चढ़ गया। बाजार के जानकारों का कहना है कि टैक्स में राहत से उपभोक्ता के पास खर्च करने वाली इनकम में इजाफा होगा। इसी की वजह से आज ऑटो शेयरों में उछाल आया। मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया जैसी प्रमुख ऑटो कंपनियों के शेयर 5% और 4.4% चढ़कर बंद हुए।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ ने संतोष अय्यर ने कहा, ”भारत को लंबे समय से उच्च बाड़ वाले एक विशिष्ट उद्यान के रूप में माना जाता है, हालांकि, इस बजट से न केवल कंजम्प्शन को बढ़ाने और एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करके उद्यान को समृद्ध करने की उम्मीद है।”
बजट के बाद रियल्टी इंडेक्स में शानदार उछाल देखने को मिला। इंडेक्स 3.4% चढ़कर बंद हुआ। यह छह जून, 2024 के बाद इसका बेस्ट प्रदर्शन रहा। रियल्टी शेयरों में फीनिक्स सबसे अधिक 7.5% चढ़ गया।
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, “केंद्रीय बजट 2025 एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला है, जो भारत की ओवरऑल डेवेलपमेंट और सस्टेनेबल अर्बन डेवेलपमेंट की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। ₹15,000 करोड़ के साथ स्वामी फंड 2 रुकी हुई हाउसिंग परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाएगा। इससे एक लाख से अधिक होम बायर्स को राहत मिलेगी। ₹1 लाख करोड़ का अर्बन चैलेंज फंड शहरों को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगा, जिससे संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित होगा।”
इस बार के बजट में बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) में ‘मामूली’ बढ़ोतरी की वजह से इंफ्रा से जुड़े स्टॉक्स फिसल गए और इंडेक्स 1.1% गिरकर बंद हुआ। एलएंडटी के शेयरों में इंडेक्स में 3.4% की गिरावट आई। यह 25 अक्टूबर, 2024 के बाद से सबसे रियल्टी कंपनी के शेयरों एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। क्षमता के हिसाब से देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता अल्ट्राटेक के शेयर 2% गिरकर बंद हुए। इंट्राडे में यह 6% तक गिर गए थे।
इसके अलावा कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) के शेयर 9.3% गिरकर बंद हुए और निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे खराब परफॉर्म करने वाला स्टॉक रहा।
एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के शेयरों में 1 से 3% की गिरावट आई है। दरअसल सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया। टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी से टैक्स-सेविंग वाली इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स में प्रोत्साहन कम हो जाता है।