BSE Share Price: बीएसई लिमिटेड के शेयर शुक्रवार (28 मार्च) को शुरुआती कारोबार में 14% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर एनएसई पर आज जोरदार उछाल के साथ 5,000 रुपये पर खुले। जबकि गुरुवार को यह 4,684.35 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
कंपनी के शेयरों में यह तेजी भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) द्वारा अपने कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी डेट को गुरुवार से सोमवार तक बदलने की योजना को स्थगित करने के चलते आई है। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गुरुवार को जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी है।
वर्तमान में बीएसई और एनएसई इंडिविजुअल स्टॉक और इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के लिए क्रमशः मंगलवार और गुरुवार को एक्सपायरी डे के रूप में उपयोग करते हैं। यह प्रथा जनवरी 2025 में औपचारिक रूप से लागू की गई है।
इस बीच, पिछले दो कारोबारी दिनों में बीएसई के शेयर की कीमत में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दरअसल एक्सचेंज और डेटा प्लेटफॉर्म कंपनी ने 30 मार्च, 2025 को एक बैठक में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने पर विचार करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार, 26 मार्च, 2025 को बाजार बंद होने के बाद यह जानकारी दी थी।
एनएसई कॉरपोरेट एक्शन डेटा के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में यह दूसरी बार होगा जब बीएसई बोनस इश्यू पर विचार करेगा। इससे पहले, कंपनी ने 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी किए थे। यानी शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के लिए दो अतिरिक्त शेयर मिल सकते हैं।
बीएसई के शेयर सुबह 10:50 बजे निफ्टी 50 में 0.11% तेजी की तुलना में 796.90 रुपये या 17.01% उछलकर 5,481.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि एनएसई पर कारोबार के पहले 21 मिनट में कंपनी के 37.8 लाख इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ है।
11 मार्च 2025 को छुए गए अपने निचले स्तर ₹3,682 से बीएसई के शेयर में 42 प्रतिशत की रिकवरी आ चुकी है। बीएसई का शेयर 20 जनवरी 2025 को ₹6,133.40 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था।