facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

Bonus Share: स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर, डिविडेंड और राइट्स इश्यू की झड़ी, इस हफ्ते 13 कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर

निवेशकों को इस हफ्ते न केवल अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का मौका मिलेगा, बल्कि कम कीमत में ज्यादा शेयर और अतिरिक्त आय का फायदा भी होगा।

Last Updated- January 13, 2025 | 8:39 AM IST
Stocks To watch today

Bonus, Stock Split, Dividend: शेयर बाजार में इस हफ्ते 13 कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर रहेंगे। इसी के साथ जनवरी का दूसरा पखवाड़ा भी स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर, डिविडेंड और राइट्स इश्यू से भरा रहेगा। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, PCBL, CESC समेत अन्य कंपनियों के शेयर 13 जनवरी से शुरू हुए हफ्ते में एक-डेट पर रहेंगे।

16 जनवरी को इन डप कंपनियों के शेयर एक-डिविडेंड पर

CESC Ltd: कंपनी ने 4.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

PCBL Ltd: कंपनी ने 5.5रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

इस हफ्ते इन स्टॉक्स में स्टॉक स्प्लिट;

शार्दुल सिक्योरिटीज लिमिटेड अपने ₹10 के शेयर को ₹2 में बदलने जा रही है। 13 जनवरी 2025 से लागू होने वाले इस बदलाव के साथ कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 165% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

अब बात करें अरुणज्योति बायो वेंचर्स लिमिटेड की, जो ₹10 के शेयर को ₹1 में बांटने जा रही है। 17 जनवरी से लागू इस बदलाव के साथ कंपनी ने 12 महीनों में 290% का शानदार रिटर्न दिया है।

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी 17 जनवरी से अपने ₹10 के शेयर को ₹2 में बांटने जा रही है। हालांकि पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा थोड़ा घटा है, लेकिन इसने राजस्व में बढ़त दर्ज की है।

ये कंपनियां करेंगी बोनस इश्यू का एलान

अगर आप किटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड के शेयर होल्डर हैं, तो तैयार हो जाइए। कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने जा रही है। यह बोनस 17 जनवरी 2025 से आपके खाते में जुड़ जाएगा। इसी दिन सत्वा सुकुन लाइफकेयर लिमिटेड भी 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर का तोहफा देने वाली है। बोनस शेयर आपके पोर्टफोलियो को बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है।

इन कंपनियों ने किया डिविडेंड का एलान

CESC लिमिटेड और PCBL लिमिटेड 16 जनवरी 2025 को अपने निवेशकों को ₹4.50 और ₹5.50 प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही हैं। अगर आपके पास इन कंपनियों के 100-100 शेयर हैं, तो आपको ₹450 और ₹550 का सीधा लाभ मिलेगा।

17 जनवरी को धमाका होने वाला है। TCS अपने निवेशकों को ₹10 का अंतरिम और ₹66 का विशेष डिविडेंड दे रही है। अगर आपके पास TCS के 50 शेयर हैं, तो ₹3,800 सीधा आपके खाते में। इसके अलावा, वैंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड ₹0.10 प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है।

राइट्स इश्यू: कम कीमत पर नए शेयर खरीदने का मौका

GTT डेटा सॉल्यूशन्स लिमिटेड 14 जनवरी को राइट्स इश्यू पेश करेगी। कैलिफोर्निया सॉफ्टवेयर कंपनी लिमिटेड 15 जनवरी को इस मौके के साथ सामने आएगी। अल्ट्राकैब (इंडिया) लिमिटेड का राइट्स इश्यू 16 जनवरी से शुरू होगा। राइट्स इश्यू छोटे निवेशकों के लिए कम कीमत में ज्यादा शेयर खरीदने का सुनहरा मौका है।

First Published - January 13, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट