शेयर बाजार

Suzlon और Wipro में ब्लॉक डील, प्रवर्तकों ने बेचे हजारों करोड़ के शेयर

तांती होल्डिंग्स और प्रवर्तक समूह की तीन अन्य इकाइयों ने सोमवार को सुजलॉन की 1.45 फीसदी हिस्सेदारी बेची।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 09, 2025 | 10:15 PM IST

तांती होल्डिंग्स और प्रवर्तक समूह की तीन अन्य इकाइयों ने सोमवार को सुजलॉन की 1.45 फीसदी हिस्सेदारी बेची। उन्होंने 19.82 करोड़ शेयर 66 रुपये के भाव पर बेचकर 1,309 करोड़ रुपये जुटाए। खरीदारों में मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, गोल्डमैन सैक्स और सोसियाते जेनराली शामिल हैं। सुजलॉन का शेयर सोमवार को 0.6 फीसदी चढ़कर 67 रुपये पर बंद हुआ। मार्च 2025 की तिमाही के आखिर में प्रवर्तक समूह की सुजलॉन में 13.25 फीसदी हिस्सेदारी थी।

विप्रो के 5,058 करोड़ रुपये के शेयरों की ब्लॉक डील

सोमवार को ब्लॉक डील के जरिये प्रवर्तक समूह की इकाइयों के बीच विप्रो के 5,058 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई। एक्सचेंज के आंकड़ों में अजीम प्रेमजी को विक्रेता और हसम ट्रेडर्स, प्रेमजी ट्रेडर्स और प्रासजिम ट्रेडिंग ऐंड इन्वेस्टमेंट को खरीदार बताया गया। 250 रुपये के भाव पर कुल 20.23 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई। विप्रो का शेयर 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 251 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : June 9, 2025 | 9:59 PM IST