इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बेमको हाइड्रॉलिक्स लिमिटेड (Bemco Hydraulics) ने अपने शेयरधारकों को दोहरी खुशी देने का फैसला किया है। कंपनी ने पहली बार 1:1 अनुपात में बोनस शेयर और 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। यह फैसला 30 जून 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया था। कंपनी के कॉर्पोरेट एक्शन्स का मकसद शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और छोटे निवेशकों के लिए शेयर को और सस्ता करना है। बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2025 तय की गई है।
कंपनी ने बताया कि 1:10 स्टॉक स्प्लिट के तहत 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 शेयरों में बांटा जाएगा, जिनका फेस वैल्यू 1 रुपये होगा। यानी, अगर किसी निवेशक के पास 100 शेयर हैं, तो स्प्लिट के बाद उसके पास 1000 शेयर हो जाएंगे। इसके साथ ही, 1:1 बोनस इश्यू के तहत हर मौजूदा शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त दिया जाएगा। इस तरह, निवेशकों के पास शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। ये दोनों कॉर्पोरेट एक्शन 29 अगस्त 2025 तक पूरे होने की उम्मीद है।
बेमको हाइड्रॉलिक्स लिमिटेड हाइड्रॉलिक प्रेस और री-रेलिंग उपकरण बनाने में माहिर है। कंपनी पोर्टेबल री-रेलिंग इक्विपमेंट, लाइटवेट री-रेलिंग इक्विपमेंट, हाइड्रॉलिक री-रेलिंग सिस्टम, व्हील फिटिंग प्रेस और स्ट्रेटनिंग प्रेस जैसे प्रोडक्ट बनाती है। री-रेलिंग उपकरण खास मशीनें हैं, जो पटरी से उतरी रेलगाड़ियों को दोबारा पटरी पर लाने में मदद करती हैं। कंपनी के ग्राहकों में सिएमंस, BHEL, भारत फोर्ज और अशोक लेलैंड जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
14 अगस्त 2025 को BSE पर कंपनी का शेयर 2833.20 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले 5% कम था। शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3499.05 रुपये और न्यूनतम स्तर 1170 रुपये रहा। बीते 6 महीनों में शेयर ने 106% की शानदार बढ़त दिखाई है, जबकि 5 साल में यह 4365% से ज्यादा चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 619 करोड़ रुपये के आसपास है।
बेमको हाइड्रॉलिक्स की यह पहल निवेशकों के बीच उत्साह पैदा कर रही है। शेयरधारकों को अब 22 अगस्त की रिकॉर्ड डेट का इंतजार है।