शेयर बाजार

40% की जोरदार तेजी को तैयार से Bank share, ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, FY26 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने ​एक रिपोर्ट में कहा कि बैंक में ग्रोथ और स्थिरता की मजबूत संभावनाएं हैं और FY26 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 02, 2025 | 11:58 AM IST

Bank share to Buy: ट्रंप टैरिफ की आशंका के चलते घरेलू शेयर बाजारों में उठापटक है। गुरुवार को बाजार में शुरुआती सेशन के दौरान अच्छी रिकवरी देखने को मिली। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank – KVB) में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने ​एक रिपोर्ट में कहा कि बैंक में ग्रोथ और स्थिरता की मजबूत संभावनाएं हैं और FY26 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद। ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश है और करीब 40 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है।

KVB: ₹300 का लेवट करेगा टच!

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने करूर वैश्य बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 300 रुपये दिया है। मंगलवार को शेय 214 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह, मौजूदा भाव से यह बैंक शेयर आगे करीब 40 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है।

बुधवार को बैंक शेयर में सुस्त शुरुआत हुई। ​करीब आधा फीसदी की​ गिरावट के साथ शेयर में 213 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। बीते एक महीने में शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। लंबी अव​धि में इस Banking Stock की परफॉर्मेंस देखें तो एक साल में अबतक स्टॉक 15 फीसदी और दो साल में अब तक 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई (246) से करीब 14 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।

KVB: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म ने हाल ही में करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) के टॉप मैनेजमेंट और बिजनेस हेड्स से करूर में मुलाकात की, जिससे बैंक की ग्रोथ और आय की स्थिरता को लेकर हमारा भरोसा और मजबूत हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, KVB लगातार मजबूत और स्टेबल लोन ग्रोथ दर्ज कर रहा है। जैसे ही बाजार में तरलता (liquidity) सुधरेगी या असुरक्षित लोन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी, बैंक के पास विकास के नए अवसर होंगे।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है, नियर टर्म में NII पर दबाव रह सकता है लेकिन किन रिकवरी और फीस इनकम से संतुलन रहेगा। बैंक ने माना है कि ब्याज दरों में नरमी के चलते नियर टर्म नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) की ग्रोथ पर दबाव रह सकता है। बैंक की एसेट क्वॉलिटी बेहतर है और क्रेडिट रिस्क न्यूनतम है। नेट NPA महज 0.2% है। असुरक्षित लोन पोर्टफोलियो 3% से कम है। बेहतर एसेट क्वालिटी की वजह से KVB उन चुनिंदा बैंकों में से हो सकता है, जिनके FY26 में क्रेडिट कॉस्ट में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिलेगी। FY26 में मजबूत RoA और RoE के चलते बड़े प्राइवेट बैंकों की कतार में शामिल हो सकता है। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) करीब 1.6% और रिटर्न ऑन ​इ​क्विटी (RoE) करीब 16% है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)  

First Published : April 2, 2025 | 11:58 AM IST