प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
मुंबई की बॉन्ड हाउस कंपनी एके कैपिटल सर्विसेज ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। इस स्मॉल कैप कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर मिलेगा, जो 160 फीसदी बैठता है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 नवंबर 2025 तय की है और कहा है कि पैसा 6 दिसंबर 2025 तक शेयरधारकों के खाते में आ जाएगा।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब एके कैपिटल सर्विसेज ने अपने शेयरधारकों पर प्यार लुटाया हो। इसी साल अगस्त में कंपनी ने 14 रुपये और फरवरी में 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिए थे। पिछले साल यानी FY25 में नवंबर में 12 रुपये और अगस्त में 8 रुपये का डिविडेंड बांटा गया था। मतलब कंपनी लगातार डिविडेंड देने वालों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है।
कंपनी ने यह डिविडेंड दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ ऐलान किया था। अगर दूसरी तिमाही में कंपनी के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस तिमाही स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट पिछले साल के 8.24 करोड़ रुपये के मुकाबले सीधे 142% उछलकर 19.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा होकर 30.28 करोड़ से 65.51 करोड़ रुपये हो गया।
Also Read: 550% का मोटा डिविडेंड! कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
इसके अलावा कंसोलिडेटेड आंकड़े भी कमाल के रहे। नेट प्रॉफिट 54% बढ़कर 30.9 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 25% चढ़कर 150 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी के सभी बिजनेस सेगमेंट डेट कैपिटल मार्केट, ब्रोकिंग, रिटायरमेंट ट्रस्ट सॉल्यूशंस, प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग ने अच्छा परफॉर्म किया।
अगर कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 7.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1564.20 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 36.43 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अगर लंबे समय की बात करें तो बीते एक साल, दो साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 39.42 फीसदी, 90.62 फीसदी और 520.47 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले दस साल में कंपनी के शेयरों ने 620.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप अभी 1,032.37 करोड़ रुपये है। एके कैपिटल सर्विसेज के शेयरों का 52-वीक हाई 1,718.80 रुपये जबकि 52-वीक लो 896.30 रुपये है।