facebookmetapixel
Midwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस

47% टूटने के बाद दौड़ेगा ये Bank Stock! नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, 70% तक मिल सकता है रिटर्न

Bank Stocks to BUY: ब्रोकरेज का कहना है कि टफ टाइम में बैंक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। रिटेल बिजनेस से लगातार मुनाफा बना हुआ है।

Last Updated- January 24, 2025 | 2:22 PM IST
Share market updates today
Stock Market

Bank Stocks to BUY: शेयर बाजार में शुक्रवार (24 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मजबूत शुरुआत के बाद बाजार फिसल गया। बाजार की उठापटक में तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयरों में एक्शन है। Q3 के बाद ब्रोकरेज हाउस बैंकिंग शेयर उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि टफ टाइम में बैंक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। रिटेल बिजनेस से बैंक लगातार मुनाफा बना रहा है। फिलहाल यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 47 फीसदी नीचे 52 हफ्ते के लो करीब ट्रेड कर रहा है। शुक्रवार के शुरुआती घंटे में ही शेयर 4.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया।

Ujjivan SFB: 70 फीसदी तक अपसाइड के टारगेट

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) ने Ujjivan Small Finance Bank के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 58 रुपये से बढ़ाकर 59 रुपये कर दिया है. गुरुवार को शेयर 34 रुपये पर था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 70 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

ICICI Securities ने Ujjivan SFB पर Hold से अपग्रेड कर BUY रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 36 से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति शेयर किया है। जोकि मौजूदा भाव से करीब 32 फीसदी से ज्यादा है।

Ujjivan SFB: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

सेंट्रम ब्रोकिंग का कहना है कि बैंक के नतीजे मु​श्किल मैक्रो हालात में अनुमान के मुताबिक रहे। माइक्रो फाइनेंस पोर्टफोलियो (MFI) का दबाव चौ​थी तिमाही (Q4FY25) से घटने की उम्मीद है. बैंक की ब्याज से कमाई (NII) 3 फीसदी (YoY) बढ़कर 890 करोड़ रुपये हो गई। जोकि 940 करोड़ के अनुमान से कम रही। बैंक की लागत और एसेट्स में बढ़ोतरी हुई है।

ब्रोकरेज का कहना है, क्रेडिट कॉस्ट 1.99% (Q2FY25) से बढ़कर 2.93% (Q3FY25) हो गई। मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 2.3–2.5% के बीच क्रेडिट कॉस्ट का अनुमान लगाया है. रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.0% और रिटर्न ऑन इ​क्विटी (RoE) 7.3% रहा।  Q4 में लोन डिस्बर्समेंट में सुधार की उम्मीद है. FY25 में ओवरऑल लोन ग्रोथ 9 फीसदी रहने का अनुमान है. डिपॉजिट ग्रोथ भी इसी रेंज में रह सकती है।

इसके अलावा, बोर्ड ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए स्वैच्छिक आवेदन को मंजूरी दे दी है और मैनेजमेंट का फोकस जीमीनी स्तर पर बिजनेस को रफ्तार देने पर है। इसके अलावा, बैंक ने अपने MFI पोर्टफोलियो पर यील्ड कम कर दी है, जेएलजी बुक पर 115 बीपीएस और आईएल बुक पर 75 बीपीएस की कटौती की है, ताकि 1 अप्रैल, 2025 से नए रेगुलेटरी स्ट्रक्चर के प्रभावी होने से पहले प्रतिस्पर्धी और ग्राहकों का पसंदीदा बना रहे।

ICICI Securities का कहना है कि बैंक के रिटेल पोटफोलियो से लगातार मुनाफा आ रहा है। MFI बिजनेस पर दबाव है। जोकि आगे कम हो सकता है। उज्जीवन की एसेट क्वॉलिटी परफॉर्मेंस अपने इंडस्ट्री में बेहतर रही है। इसलिए ऐसा मानना है कि FY26–27E में RoE 14% से ज्यादा बना रह सकता है।

Ujjivan SFB: शेयर में आई गिरावट

नतीजों के बाद शेयर में गिरावट है। शुक्रवार को उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक का शेयर करीब 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 33 रुपये पर खुला। गुरुवार को शेयर 34.56 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में यह शेयर 40 फीसदी और अपने रिकॉर्ड हाई से 47 फीसदी टूट चुका है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 61.30 और लो 32 है। इसका मार्केट कैप 6300 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Ujjivan SFB: कैसे रहे Q3 रिजल्ट

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक का दिसंबर 2024 तिमाही में नेट 64 फीसदी (YoY) की गिरावट के साथ 109 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान​ तिमाही में बैंक ने 300 करोड़ का मुनाफा कमाया था। Q3 में ​बैंक की कुल इनकम 1,591 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 1,471 करोड़ रुपये थी।

Q3 में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.1 फीसदी उछलकर 887 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 457 करोड़ रुपये से घटकर 359 करोड़ रुपये (YoY) पर आ गया. अर्निंग पर शेयर (EPS) 1.53 रुपये से घटकर 56 पैसे रह गई.

बैंक का ग्रॉस NPA बढ़कर 2.68 फीसदी हो गया, जो सितंबर तिमाही में 2.52 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 2.18 फीसदी था. नेट NPA 0.56 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 0.56 फीसदी था और एक साल पहले 0.17 फीसदी था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

First Published - January 24, 2025 | 12:07 PM IST

संबंधित पोस्ट