Hdfc Life Share Price: HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में गुरुवार (16 जनवरी) को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी ने शेयर इंट्राडे ट्रेड में 11% तक चढ़ गए। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.28% चढ़कर 76,942 पर कारोबार कर रहा था। कंपनी के शेयरों में उछाल तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आया है। एचडीएफ़सी लाइफ ने बुधवार (15 जनवरी) को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का मुनाफा बाजार की उम्मीदों से ज्यादा रहा जिसकी असर कंपनी के शेयरों में देखने को मिल रहा है।
मजबूत तिमाही नतीजों को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी अपडेट करते हुए एचडीएफसी लाइफ पर अपना टारगेट प्राइस में बदलाव किया है। साथ ही स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह देते हुए 40% तक के अपसाइड रिटर्न का अनुमान जताया है।
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ से बदलकर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 700 रुपये के टारगेट प्राइस दिया है। इस हिसाब से स्टॉक अगले एक साल में 18% का रिटर्न दे सकता है।
एक और ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए ब्रोकरेज ने ‘BUY’ रेटिंग देते हुए 780 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इसका मतलब है कि शेयर लॉन्ग टर्म में 31% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
नोमुरा, जो कुछ महीने पहले तक एचडीएफसी लाइफ को लेकर ज़्यादा उत्साहित नहीं था, अब पूरी तरह से उत्साहित हो गया है। पहले Neutral रेटिंग देने वाली नोमुरा ने अब इसे Buy कर दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के मौजूदा वैल्यूएशन में पुरानी चुनौतियां पहले ही शामिल हैं। ₹735 के टारगेट प्राइस के साथ नोमुरा को उम्मीद है कि FY24-27 के दौरान APE 17% और VNB 13% की सालाना ग्रोथ दिखाएंगे। इतना ही नहीं, 25% VNB मार्जिन और 17% औसत रिटर्न की भी उम्मीद जताई गई है। टारगेट के हिसाब से यह स्टॉक अगले एक साल में 13 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
HSBC ने एचडीएफसी लाइफ को ₹750 के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दी है। उनका कहना है कि Q3FY25 में कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। टारगेट के हिसाब से यह स्टॉक अगले एक साल में 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन भी एचडीएफसी लाइफ पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘Outperform’ रेटिंग के साथ ₹810 का टारगेट रखा है। इस टारगेट के हिसाब से यह स्टॉक अगले एक साल में 25 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
नुवामा ने एचडीएफसी लाइफ की ग्रोथ को देखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹830 से बढ़ाकर ₹850 कर दिया है। कंपनी के ग्रुप बिजनेस में 24.1% की बढ़त हुई, जिससे कुल APE ग्रोथ 13.4% तक पहुंच गई।
नुवामा का कहना है कि कंपनी ने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बदलाव और सरेंडर वैल्यू को सही तरीके से मैनेज करके यह शानदार प्रदर्शन किया है। टारगेट के हिसाब से यह स्टॉक अगले एक साल में 31 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
एमके भी एचडीएफसी लाइफ शेयर पर बुलिश बना हुआ है। कंपनी का APE और VNB, दोनों ही ब्रोकरेज के अनुमान से बेहतर रहे। ब्रोकरेज ने FY25 में 18-20% APE और 15% VNB ग्रोथ की उम्मीद जताई है और टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म में ₹775 रखा है। इस टारगेट के हिसाब से यह स्टॉक अगले एक साल में 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
दूसरी ओर, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी ₹810 के लक्ष्य के साथ Buy रेटिंग जारी रखी है। इस टारगेट के हिसाब से यह स्टॉक अगले एक साल में 25 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Q3 नतीजों के दम पर एचडीएफसी लाइफ को ‘खरीदने’ की सलाह देते हुए शेयर पर 800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस हिसाब से शेयर लॉन्ग टर्म में 35% का शानदार रिटर्न दे सकता हैं।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान भी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने 870 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर लॉन्ग टर्म लिहाज से ‘BUY’ रेटिंग दी है। इस हिसाब से शेयर आने वाले समय में 46% का शानदार अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर गुरुवार (16 जनवरी) को इंट्राडे में 11% से ज्यादा चढ़ गए। पिछले तीन महीने में 17% की गिरावट के बाद शेयर में रिबाउंड देखने को मिल रहा है। हालांकि, पिछले एक साल शेयर की परफॉर्मेंस लगभग सपाट रही है और यह 5.83% चढ़ा है। बीएसई (BSE) पर स्टॉक का 52 वीक हाई 760.95 रुपये जबकि 52 वीक लो 511 रुपये है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का मार्केट कैप (Mcap) 1,39,523.15 करोड़ रुपये है।
लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लाइफ का 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.65 प्रतिशत बढ़कर 414.9 करोड़ रुपये हो गया। तीसरी तिमाही में इसके नए कारोबार का वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 8.6 प्रतिशत बढ़कर 930 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 856 करोड़ रुपये था।
बीमा कंपनी का वीएनबी मार्जिन, जो लाभ का पैमाना होता है, पिछले साल के 26.8 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 26.06 प्रतिशत हो गया। हालांकि प्रोडक्ट्स की री-प्राइसिंग के कारण वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 24.3 प्रतिशत के मुकाबले मार्जिन में सुधार हुआ।
हालांकि, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की टोटल इनकम 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 16,914 करोड़ रुपये पर आ गई। इससे पिछली तिमाही में यह 26,694 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा कंपनी सॉल्वेंसी रेश्यो भी 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में घटकर 188% पर आ गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 190% थी।